टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल लोगों की लाइफ स्टाइल अपडेट होने के साथ-साथ बीमारियां भी अपडेट हो गई है. और नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रही है. पहले एक तरफ जहां लोगों को 40 की उम्र के बाद डायबिटीज की शिकायत होती थी, तो वहीं आजकल बच्चे और नौजवान भी डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं. टीनऐज में टाइप 1 डायबिटीज से अधिक लोग प्रभावित होते हैं. जबकि टाइप 2 डायबिटीज 40 वर्ष की आयु के बाद ही लोगों को घेरती है.
ये है डायबिटीज के नये लक्षण
डायबिटीज आगे जाकर किडनी और दिल की बीमारियों की भी एक बड़ी वजह बनती है. जैसा कि सबको पता है कि डायबिटीज के कुछ साधारण लक्षण होते हैं जिसमें ज्यादा भूख लगना, ज्यादा प्यास लगना, ज्यादा पेशाब लगना शामिल होता है. लेकिन आजकल डायबिटीज ने भी अपने लक्षण बदल लिए है. और नए-नए तरीके से लोगों को सता रही है.
अगर आपको भी सुबह महसूस होते है ये लक्षण तो करायें जांच
आज हम आपको ब्लड शुगर के नए लक्षणों के बारे में बताएंगे जो हमें सुबह उठने के बाद दिखते हैं. यदि आप में भी इस तरह की कोई लक्षण दिखते है, तो आपको भी सावधान होने की जरूरत है. और जांच करने की जरूरत है. कई लोगों को डायबिटीज का पता चलने से पहले ही थकान नींद आना नजर में कमजोरी फंगल इन्फेक्शन जैसे लक्षण दिख सकते है. ऐसे में व्यक्ति के शरीर में होने वाली चीजों पर ध्यान देकर बीमारी के बिगड़ने से पहले जांच और इलाज कराना चाहिए.
सुबह में खुजली, थकान, कमजोरी, ज्यादा भूख लगना है खतरनाक
डॉक्टर की माने तो सुबह में खुजली, थकान, कमजोरी, ज्यादा भूख लगना, ज्यादा प्यास लगना, दिन और रात दोनों में ये लक्षण हो सकते है. वजन कम होना, जल्दी ठीक ना होने वाले घाव, प्राइवेट पार्ट में खुजली है डायबिटीज के नये लक्षण है. वहीं टाइप वन डायबिटीज में लोगों को मतली, पेट दर्द, उल्टी जैसे लक्षण भी महसूस होते हैं.
ये है टाइप टू डायबिटीज के आम लक्षण
वहीं आपको बता दें कि इसके साथ दिन में अत्यधिक भूख लगा, अचानक वजन कम होना, हाथ या पैरों में झुनझुनी, थकावट, कमजोरी, शुष्क त्वचा, ज्यादा प्यास लगना, विशेष रूप से रात में अधिक पेशाब आना, संक्रमण बालों का झड़ना, टाइप टू डायबिटीज के आम लक्षण है.
4+