कम समय में गाढ़ा करना है मेंहदी का रंग तो अपनाएं ये पांच ट्रिक्स, नेचुरल तरीके से निखर कर आयेगा रंग

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सावन का महीना हिंदुओं के लिए काफी शुभ माना जाता है, इसे पावन इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि इस पूरे महीने को खास तौर पर भगवान शिव को समर्पित है. इस पूरे महीने लोग बाबा भोलेनाथ की आराधना करते है, और विभित्र ज्योतिर्लिंग के आलावा शिवालयों में जलाभिषेक करते है, ताकि भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सके. वहीं सावन इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी महीने की पूर्णिमा को भाई बहन के पवित्र त्यौहार को मनाया जाता है, अब सावन का महीना हो और मेंहदी की बात ना हो ऐसा नहीं हो सकता है.
बाजारों में मिलनेवाली कैमिकल वाली मेंहदी करती है नुकसान
सावन के महीने में महिलाएं अपनी हाथों पर सुंदर-सुंदर डिजाईन की मेंहदी लगाती है.जिससे इनके हाथ खूबसूरत लगते है.आजकल तो विभिन्न तरीके की मेंहदी बाजारों में उपलब्ध है, जो बहुत ही कम समय में रच जाती है, लेकिन ये बहुत जल्दी आपके हाथों से छूटने लग जाती है, जिसके बाद आपकी हाथों की सुंदरता खराब होने लगती है. इसलिए इस तरह की केमिकल वाली रेडिमेड मेंहदी से आपको बचना चाहिए, और बाजार बिकनेवाली मेंहदी के पाउडर को घर पर लाकर तैयार करके ही लगाना चाहिए, यदि आपके घर के आस पास मेंहदी का पेड़ है, तो आप इसको भी पिसकर लगा सकते है.
कम समय में गाढ़ा करना है मेंहदी का रंग तो अपनाएं ये ट्रिक्स
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाएं घर के साथ बाहर जॉब करने भी जाती है, जिसकी वजह से उनके पास उतना समय नहीं होता है, कि वो कई घंटों बैठकर मेंहदी को हाथों में सुखाएं, ताकि मेंहदी का रंग निखर कर आये, यदि आप भी वर्किंग वुमेन है और आपके पास भी उतना समय नहीं है कि ज्यादा देर तक हाथों में मेंहदी को सुखाएं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बतायेंगे, जिससे कम समय में आप नेचुरल मेंहदी का रंग अपने हाथों पर पा सकते है.
लौंग के धुआ से गहरा होगा मेंहदी का रंग
यदि मेंहदी सूख जाने के बाद भी आपके हाथों पर इसका गहरा रंग नहीं आता है, तो इसके लिए आपको इसको सूखाने के बाद कुछ लौंग को लेकर इसका धुंआ करें और मेंहदी वाले हाथों को लौंग के धुएं पर सेंके वहीं कुछ देर ऐसा करने के बाद नींबू और चीनी के रस को इस पर लगाएं. ऐसा करने से आपकी हाथों में लगी मेहंदी का रंग नेचुरल तरीके निखर जाता है.
बाम या विक्स का करें इस्तेमाल
वहीं आपको बतायें कि मेंहदी का रंग गाढ़ा करने के लिए आप विक्स या अन्य बाम का इस्तेमाल कर सकते है, जो आप अपने शरीर के दर्द को भगाने के लिए करते है. इसके लिए आपकी मेंहदी के सूखने के बाद इस पर विक्स या बाम लगाना है. आपको बताये कि विक्स या बाम में मेंथॉल पाया जाता है जिसकी वजह से आपकी मेंहदी का रंग गाढ़ा हो जाता है.
ग्लूकोज के इस्तेमाल से गाढ़ा होता है रंग
वहीं मेंहदी के सुख जाने के बाद आप इस पर ग्लूकोज का इस्तेमाल भी कर सकते है. इसके लिए आपकी मेंहदी हल्की सुख जाये तो इसका पतला घोल बनाकर मेंहदी के उपर लगाना.
4+