घर में रखे चावल में लग गए है कीड़े, तो अपनाएं दादी मां का ये नुस्खा, दूर भागेंगे कीड़े

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चावल भारत में सबसे ज्यादा खाने वाला बेसिक फूड है.सभी के घरों में यह रोजाना जरूर बनता है. कई घरो में चावल को स्टॉक करके रखा जाता है.चावल खाने में काफी ज्यादा स्वादिष्ट होता है. हमारे देश में रोजाना सभी के घर में दाल चावल सब्जी जरूर बनता है,लेकिन कभी-कभी घर में रखे चावल में किड़े लग जाते हैं इसको निकालना काफी मुश्किल हो जाता है.
चावल के किड़े को बाहर निकालना काफी मुश्किल काम है
घर में बोरिया या डब्बा में रखा चावल में किड़े लग जाने से यह पूरी तरह से खराब हो जाता है सही समय पर अगर किड़े को चावल से ना बाहर निकाला गया तो ये चावल को खराब कर देते हैं और इसको खाने से बीमारियाँ फ़ैलती है.इसलिए आज हम आपको चावल से किड़े को बाहर निकालने के लिए कुछ घरेलु उपाय बताएंगे
नीम के पत्तों से किड़े भाग जाते है
आपको बताये कि कुछ लोग चावल को पानी से धोकर कीड़े को निकालने की कोशिश करते हैं लेकिन इससे कुछ फ़र्क नहीं पड़ता है. कीड़े चावल में ही भी रह जाते हैं.आज हम आपको बताने वाले हैं कि नीम की पत्तियों से कैसे कीड़े को भगाया जाता है.इसके लिए सबसे पहले नीम के पत्तों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और एक कपड़े में पोटली बनाकर चावल के डिब्बे में डाले, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की डब्बा खुला रहे.
लौंग का कर सकते है इस्तेमाल
वहीं आप चावल में लगे कीड़े को भगाने के लिए लौंग का भी इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आप लौंग लेकर चावल में रखना है. लौंग के सुगंध से कीड़े भाग जाते हैं.
लहसुन की तेज सुगंध से दूर भागते हैं कीड़े
चावल के कीड़े को भगाने के लिए लहसुन का भी उपयोग किया जाता है. लहसुन की सुगंध काफी तेज होती है इसलिए इसको छिलकर चावल में रख दें कीड़े अपने आप भाग जाते हैं.
4+