अगर लंबी हाइट की लड़कियां चाहती है सैनॉन जैसा लुक, तो कर लें इन आउटफिट्स को वार्डरोब में शामिल

टीएनपीडेस्क(TNPDESK): अक्सर लड़कियों का वार्डरोब ड्रेस से भरे रहते है. लेकिन फिर भी लड़कियां शॉपिंग करने में पीछे नही हटती. इसका एक सबसे बड़ा कारण है कि उनके पास परफेक्ट आउटफिट नही होता. दरअसल सभी लंबी लड़कियां एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनती है और फैशन गोल फॉलो करती है, लेकिन कई बार उनकी हाइट उनके लिए परेशानी का कारण बन जाती है. कई बार मार्केट में ऐसे ट्रेंडिंग कपड़े आते हैं जिसे वह अपनी हाइट के कारण नहीं पहन पाती. लंबी लड़कियों के लिए कपड़े का चुनना काफी मुश्किल भी होता है. अगर वह बिना कुछ सोचे समझे आउटफिट पहन लेती है तो उन पर बिल्कुल भी नहीं अच्छा नही लगता.
यदि आपकी भी हाइट लंबी है और आपको आउटफिट की खरीदारी करते वक्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो कुछ ऐसे टिप्स के बारे में हम आपको बताएंगे जो आपके ऊपर खूब जचेगी.
मीडियम लेंथ स्कर्ट बेस्ट ऑप्शन
लड़कियों को स्कर्ट काफी पसंद आते हैं जिसमें वह ज्यादातर शॉर्ट स्कर्ट और लंबे स्कर्ट पहती है, लेकिन लंबी लड़कियों को इन स्कर्ट से दूरी बना लेनी चाहिए क्योंकि इनके लिए मीडियम लेंथ स्कर्ट बेस्ट ऑप्शन होता है इस तरह की स्कर्ट न केवल मॉडल लुक देगा, बल्कि शॉर्ट ड्रेस पहनने की इच्छा को भी पूरा करेगा. इस स्कर्ट की लाइन घुटने से नीचे की होती है, जो आपके लुक को मॉडल बनाता है. इसे आप फीडेट टॉप या टी शर्ट के साथ पहन सकते हैं.
मैक्सी ड्रेस
इन दिनों पूरे मार्केट में मैक्सी ड्रेस छाया हुआ है सभी लड़कियां ज्यादातर पार्टी वेयर में मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद कर रही है. वहीं यह ड्रेस लंबी लड़कियों की पर्सनालिटी में और भी चार चांद लगा देता है. उन पर पर यह आउटफिट लाजवाब के साथ लंबी टांगों को छुपाता और बॉडी फिगर को भी निखारता है. ऐसे में लंबी लड़कियां शॉपिंग की लिस्ट में मैक्सी ड्रेस को शामिल कर सकती है.
प्रिंटेड टॉप और स्किनी जींस
प्रिंटेड टॉप सभी लड़कियों को खूब पसंद आता है. लेकिन खासकर यह लंबी लड़कियों पर ज्यादा सूट करता है. यदि आप क्रॉप प्रिंटेड टॉप अलग-अलग डिजाइन के पहनते हैं, तो यह आपकी पर्सनालिटी को निखार देता है. साथ ही लंबी लड़कियों को स्किनी जींस को भी अपने ड्रेस कलेक्शन में शामिल करनी चाहिए. यह जींस लंबी लेग्स कवर करती है. यदि आपको हाई वेस्टर या एंकल लेंथ पसंद है तो आप उसे भी चुन सकते है.
4+