टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शादियों का सीजन चल रहा है. देवउठनी एकादशी के बाद भगवान विष्णु अब अपने दुनिया के बागडोर को संभाल चुके हैं तो वहीं शहनाइयों का शोर अब सुनाई देने लगा है. सभी तरफ शादी और ब्याह का माहौल है. वहीं शादी विवाह में कई तरह की चीज बेटियों को उनके मां-बाप देते हैं, ताकि उनकी बेटी जब ससुराल में जाए, तो उसे किसी चीज की कमी महसूस ना हो. ऐसे तो मां-बाप टीवी कूलर फ्रिज जैसी चीज देते हैं, जिसमें किचन से संबंधित कई सामान भी लड़कियों को दिया जाता है. जिसमें से यह चार चीज है बेटियों को विदाई के समय दी जाए, तो उनका गृहस्थ जीवन खराब हो सकता है. यह चार चीज क्या है यह आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे.
भूलकर भी बेटी को बिदाई के समय ना दें ये चार चीजें
अचार-आपको बताएं कि जब भी बेटी की विदाई होती है, तो उसे कोई भी अचार नहीं देना चाहिए. बेटी को विदाई में अचार देने से अपशगुन होता है, क्योंकि अचार का स्वाद खट्टा होता है और यदि वह विदाई के समय अचार लेकर जाती है, तो उसके रिश्ते ससुराल के लोगों से खट्टे हो जाते हैं.
नुकीली चीज-वहीं बेटी को विदाई के समय सुई या नुकीली चीज नहीं देनी चाहिए, क्योंकि नुकीले चीज देने से भी लड़की के साथ अशुभ होता है
छलनी-वहीं बेटियों को विदाई के समय छलनी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि छलनी देने से लड़की के मायकेवालों की लक्ष्मी उसके ससुराल चली जाती है, जिससे मायके वाले कंगाल हो जाते हैं.
झाड़ू-वहीं लड़कियों को विदाई के समय झाड़ू भी नहीं देना चाहिए, क्योंकि झाड़ू साक्षात माता लक्ष्मी का रूप होता है और झाड़ू यदि बेटी लेकर जाती है तो मायके वालों की सभी लक्ष्मी उसके ससुराल चली जाती है, और मायके वाले कंगाल हो जाते हैं इसलिए भूल कर भी इन चार चीजों को बेटी की विदाई के समय नहीं देनी चाहिए.
4+