TNP DESK:-बाथरूम गीला छोड़ना हम सबकी जैसे पुरानी आदत है. लेकिन क्या आपको पता है कि बाथरूम को गीला छोड़ना हमारे लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि कई बार हम इस पर ध्यान नहीं देते है, लेकिन बाथरूम की दीवारें, फर्श इन सब को गीला छोड़ने से हमें कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन लोग इसे नहीं समझते है. तो आज हम आपको इस खबर में बताएंगे की वो कौन सी बीमारियाँ है जो आपको बाथरूम का फर्श गीला छोड़ने से हो सकती है, और उससे आप कैसे खुद को बचा सकते हैं.
फंगल इन्फेक्शन : कई बार बाथरूम का फर्श गीला रखने से और दीवारों पर पानी जाने से फंगल यानि कि क्वा जम जाते है. कवक में से एक अजब सी बदबू आती है और अगर ये किसी के पैर हाथ या फिर शरीर के किसी ओर भाग में लग जाए तो वहाँ भी त्वचा में फंगल होना शुरू हो जाता है. इसके लिए हमे दीवारों पर हफ्ते में दो बार ब्लीचिंग पाउडर डालना चाहिए और फर्श को गीला नहीं छोड़ना चाहिए.
घर में कीड़े आना:- जब कभी भी बाथरूम का फर्श गीला राहत है तो वहाँ धीरे धीरे करके कीड़ों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. जिसके बाद वे कीड़े घर की तरफ भी प्रवेश करते है और घर में रहने वाले लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए हमे पूरे घर में नीम के पानी का छिड़काव करना चाहिए जिससे उत्पन्न हुए कीड़े भी मर जाएंगे.
सांस संबंधी बीमारी : ज्यादा दिनों तक फर्श गीला रहने से उसमें से बदबू की उत्पत्ति होती है. जिसके कारण लोगों को सांस संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस चीज से बचने के लिए हमें घर में ताजे फूलों और रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करना चाहिए.
चर्म रोग: गीले बाथरूम में बेक्टीरिया बहुत जल्दी पनप जाते है. जिसके बाद अगर कोई उस बाथरूम का इस्तेमाल करता है तो उसे चर्म रोग और साइन में अलर्जी की दिक्कत हो सकती है. जिसके कारण किसी को भी बड़ी बीमारी हो सकती है. तो इसके लिए नहाने के पानी में हमेशा डेटॉल डाल कर नहाना चाहिए और हमेशा अपने बाथरूम को क्लीन एण्ड ड्राइ रखना चाहिए.
कभी कभी हम इन सब बातों को छोटी सी समस्या मानकर छोड़ देते है , की इनसे कुछ नहीं होगा लेकिन आगे चलकर यही सारी बीमारियाँ हमारे लिए बड़ी बन जाती है और फिर हमें बहुत ज्यादा कष्ट झेलना पड़ता है. इसलिए हमें बाथरूम में वाइपर रखना चाहिए ताकि जब भी पानी का जमाव हो तो उसे हम साफ कर दे. इससे हम एक नहीं कई बीमारियों को अपने घर में आने से रोकते है.
4+