खतरनाक है नींबू के साथ इन चीजों का सेवन, हो सकती है पेट से जुड़ी ये समस्याएं

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):नींबू पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है. लोगों का मनाना है कि इसको खाने से खाना जल्दी पचता है. नींबू खाना ऐसे भी कई लोगों को पसंद होता है. लोग इसके रस को सलाद में डालते है या शरबत बनकार भी पीते है. वहीं इसकी चाय भी काफी स्वादिष्ट लगती है. वैसे तो नींबू को किसी भी खाने का स्वाद बढ़ाने वाला माना जाता है, लेकिन यदि आप गलत तरीके से इसका सेवन करते है, तो ये आपकी की वजह बन सकता है.
खतरनाक है नींबू के साथ इन चीजों का सेवन
आपको बताये कि नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाये जाते है, जो कई फायदों के साथ स्वाद से भरपूर होता है.इसे एक अच्छा फल माना जाता है.सेहतमंद फल है. जो सभी तरह के खानों का स्वाद बढ़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ चीजों के साथ नींबू खाना आपकी जान को जोखिम में डाल देगा. बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी होती है, तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरीये आपको ऐसी ही कुछ चीजों के नाम बताने जा रहे है, जो नींबू के साथ खाना खतरनाक है.
दूध और नींबू का कॉम्बिनेशन
आयुर्वेद की माने तो कुछ चीजें के साथ नींबू को खाना या मिश्रण ‘विरुद्ध आहार’ है, जिसको साथ खाने से आपके शरीर में कई तरह की परेशानियों जैसे अपच, गैस को जन्म देता है.जो आपके शरीर के पाचन तंत्र को प्रभावित कर देते है. इसमे सबसे पहले नंबर दूध आता है. दूध और नींबू का कॉम्बिनेशन काफी खतरनाक माना जाता है.दोनों को एक साथ सेवन करने से आपके पेट में गैस, अपच के साथ दस्त की समस्याएं शुरु हो जाती है. इसके पीछे की वजह ये है कि नींबू में पाये जानेवाला एसिडिक एलिमेंट दूध के प्रोटीन को फाड़ता है, जिससे आपका डाईडेस्टिंग सिस्टम में गड़बड़ी आ जाती है.
दूध के साथ दही का कॉम्बिनेशन
वहीं नींबू के साथ दही का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक माना जाता है, क्योंकि यदि आप दोनों को एक साथ खाते है, तो नींबू में स्थित एसिड दही के अच्छे बैक्टीरिया को खत्म कर देते है, जिसकी वजह से आपको अपच से जुड़ी समस्या शुरु हो जाती है.
अंडा और नींबू का कॉम्बिनेशन
वहीं अंडे के साथ नींबू का सेवन भी पेट से जुड़ी परेशानियों की वजह बनता है.दोनों को एक साथ खाने से पेट में भारीपन के साथ अपच की समस्या शुरु हो जाती है, क्योंकि नींबू का अम्लीय गुण अंडे के प्रोटीन को पचने में परेशानी करता है.
मछली और नींबू का कॉम्बिनेशन
वहीं मछली और नींबू का कॉम्बिनेशन भी सही नहीं माना जाता है.दोनों को एक साथ खाने से नींबू मछली में पायेजानेवाला पोषण को कम कर देता है, इसके साथ ही नींबू में पायेजानेवाला अम्ल मछली के प्रोटीन को खत्म कर उसको पचने में मुश्किले करता है.
4+