टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में खरीदारी भी काफी तेज हो गई है. शादियों में सोने की खरीददारी सबसे ज्यादा की जाती है. महिलाओं में सोने के गहनों का शौक सबसे ज्यादा होता है. शादियों में दुल्हन को सोने के जेवर चढ़ाने के रीति रिवाज होते है. जिसके लिए अक्सर काफी मात्रा ने सोने की खरीदारी की जाती है. ऐसे में लोगों के पॉकेट ढीले हो जाते हैं. हम आपको ऐसे जगह के बारे में बताएंगे जहां सबसे सस्ता और बढ़िया सोना मिलता है. यहाँ से सोना खरीदने पर आपको अच्छी क्वालिटी भी मिलेगी और बाकी जगहों के मुताबिक यहां सोना सस्ता भील मिलेगा. बता दें कि भारत के केरल राज्य में सबसे बढ़िया और सस्ता सोना मिलता है. साउथ इंडिया के अधिकांश राज्यों में वेस्टर्न और नॉर्दर्न इंडिया के मुकाबले सोने की कीमत कम रहती है. मुंबई या दिल्ली की तुलना में कर्नाटक और केरल में सोना सस्ता है.
जानिए यहाँ सोना क्यों है सस्ता
केरल या किसी भी राज्य में सोना सस्ता होने का मुख्य कारण हैं स्थानीय टैक्स. राज्य सरकारों और प्रशासन द्वारा सोने पर लगाया गया स्थानीय टैक्स जो हर राज्य और शहर में अलग-अलग है. जिस राज्य में टैक्स ज्यादा हैं वहाँ सोने की कीमत भी ज्यादा होती है और जहां टैक्स कम रखा जाता है वहाँ इसकी कीमत कम रहती है. केरल में बाकी राज्यों के मुकाबले सोने पर कम टैक्स है जिस वजह से यहाँ सोना काम दाम में मिलता है.
केरल में सोने की कीमत
केरल में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं अन्य राज्यों में इसकी कीमत 48,000 से लेकर 57,000 तक है. इस अनुसार केरल में बाकी जगह के मुताबिक 4 से 10 हजार तक का फर्क पड़ता है.
4+