प्याज के छिलकों को फेंकने से पहले जान लें इसके लाभ, स्किन से लेकर बालों तक के लिए गुणकारी
.jpg)
टीएनपी डेस्क : प्याज के बिना भारतीय किचन अधूरा है. हमारे खानपान में सबसे ज्यादा इस्तेमाल प्याज का ही किया जाता है. सब्जी में तड़का देना हो या फिर सुहाने मौसम में पकौड़े इन्जॉय करना हो प्याज का किरदार ही अलग होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपके सब्जी को स्वादिष्ट बनाने वाले प्याज के छिलके भी काफी उपयोगी है. अक्सर हम प्याज का छिलका उतार कर कुड़ें में फेंक देते हैं. लेकिन ये छिलके भी बड़े काम के होते हैं. आप घर की साफ सफाई से लेकर चेहरे और बाल को चमकाने के लिए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस आर्टिकल में पढिए कि कैसे आप प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तैयार करें क्लीनिंग लिक्विड
प्याज के छिलकों का इस्तेमाल आप घर की साफ सफाई में कर सकती हैं. इन छिलकों की मदद से आप क्लीनिंग लिक्विड तैयार कर सकती हैं. यह क्लीनिंग लिक्विड घर के कांच, फर्श और अन्य मेटल को आसानी से चमका सकता है. इस क्लीनिंग लिक्विड को बनाने के लिए प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर मिक्सी में पीसकर एक पेस्ट रेडी कर लें. इसके बाद पेस्ट में एक चम्मच नमक के साथ एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स कर दें. इस तरह से आपका क्लीनिंग लिक्विड तैयार हो जाएगा और आप इससे अपने घर के फर्श से लेकर किसी भी चीज को आसानी से चमका सकती हैं.
चेहरे से दाग धब्बे हो जाएंगें गायब
चेहरे पर हुए दाग धब्बों से हर कोई परेशान है. ऐसे में अगर आपके चेहरे पर भी दाग धब्बे हो गए हैं तो आप इसके लिए भी प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं. छिलकों में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, ई और सी पाया जाता है जो स्किन संबंधित कई परेशानियों को दूर कर सकता है. दाग धब्बे जैसी समस्याओं को हटाने के लिए प्याज के छिलकों को पानी में दो घंटे भिगोकर रखें. इसके बाद छिलकों को छान कर उस पानी में थोड़ा सा बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगाकर 20 मिनट तक के लिए छोड़ने के बाद चेहरा डहो लें. इस पेस्ट को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं. इस पेस्ट के इस्तेमाल से आपके चेहरे से दाग धब्बे आसानी से हट सकते हैं.
डैंड्रफ की समस्या से भी मिलेगी राहत
मौसम बदलने के साथ साथ बालों की समस्या भी बदलने लगती है. बाल टूटने से लेकर बालों में डैंड्रफ की समस्या आम हो गई है. लेकिन इस समस्या को प्याज के छिलकों से दूर किया जा सकता है. डैंड्रफ के लिए पानी में प्याज के छिलकों को उबालने के बाद पानी ठंडा कर लें. अब इस पानी से स्कैल्प पर मसाज करते हुए बालों को धोएं. इससे डैंड्रफ की समस्या से निजात मिलेगा. साथ ही हेयर फॉल के लिए इन छिलकों को पीसकर एक पाउडर रेडी कर लें. इसके बाद पाउडर में दो बड़े चमच्च ऐलोवेरा जेल को मिक्स कर हेयर मास्क की तरह बालों पर लगाएं. करीब आधे घंटे बाद शैंपू से अपने बालों को धो लें. इस हेयर मास्क से हेयर फॉल की समस्या दूर हो जाएगी.
पौधों की ग्रोथ के लिए स्प्रे
प्याज के छिलके पौधों के लिए भी काफी गुणकारी होते हैं. इन छिलकों की मदद से पौधों के लिए एक अच्छा खाद तैयार किया जा सकता है. साथ ही प्याज के छिलके से उर्वरक स्प्रे भी तैयार किया जा सकता है. खाद बनाने के लिए एक खाली गमले में प्याज के छिलकों को डालकर उसके ऊपर मिट्टी डालने के बाद इस गमले को ढक कर छांव में रख दें. 30 दिनों में पौधों के लिए खाद तैयार हो जाएगा. वहीं, उर्वरक स्प्रे तैयार करने के लिए प्याज के छिलकों को पानी में उबाल कर मिक्सी में पीस लें. गाढ़ा पेस्ट तैयार होने के बाद इसे स्प्रे बोतल में डालकर पेस्ट पतला होने तक इसमें पानी मिला दें. अब इस तैयार स्प्रे को पौधों पर छिड़कें, इससे आपके पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी.
4+