नाइट पार्टी में जाने से पहले ड्रेस को लेकर है कंफ्यूज, इन कलर के आउटफिट्स को करें ट्राई, लुक से नहीं हटेंगी नजरें
.jpeg)
टीएनपीडेस्क(TNPDESK): दोस्तों के साथ क्लब जाने का प्लान बनाते ही सबसे बड़ा टेंशन यही होता है कि आउटफिट में क्या और किस कलर की ड्रेस पहनें. क्योंकि नाइट डेट में कपड़ों की स्टाइलिश और उनके कलर ज्यादा मायने रखते हैं, तो आज के इस टिप्स में हम आपको ऐसे कलर के ड्रेस बताएंगे जिसे पहनते ही आपके आसपास के लोग आपसे इंप्रेस हो जाएंगे.
रेड कलर
रेड कलर हर एक व्यक्ति पर खूब जंचता है. दिन की बात करें या फिर रात में यह सब के लिए बेस्ट होता है. फिर चाहे ब्लड रेड, वाइन रेड, या रूबी रेड हो ये हर स्किन टोन वालों को खूब भाता हैं. वहीं अगर आप अपने दोस्तों के साथ क्लब पार्टी जा रहे हैं और आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है तो आप रेड कलर की वेस्टर्न आउटफिट का चयन कर सकते हैं. यह आपके लुक को ग्लैमरस बना देगा.
ब्लैक कलर
ब्लैक कलर हर लोगों की पहली चॉइस होती है. बिना किसी मेकअप में आप ब्लैक ड्रेस में ग्लैमर लगेंग. अगर आप ब्लैक ड्रेस में क्लब पार्टी जाते है, तो आपकी लुक सबसे अलग लगेगी. आप ब्लैक आउटफिट ट्राई कर सकते है.
पर्पल कलर
पर्पल कलर इवनिंग पार्टी के लिए बेस्ट होता है. इस कलर का लाइट और डार्क दोनों पार्टी के लिए परफेक्ट होता है. यह कलर ब्राइड पर भी खूब जचता है, पार्टी के हिसाब से अगर आप पर्पल कलर गाउन या फिर ड्रेस चुनते हैं तो सबकी आपसे हटने वाली नहीं हैं.
ग्रीन कलर
ग्रीन कलर फेयर स्किन टोन पर खूब जचता है. यह कलर दिन और रात दोनों के लिए बेस्ट होता है. यदि आप नाइट क्लब जाने के लिए ग्रीन कलर की आउटफिट पहनते है तो यह आपको और भी खूबसूरत बना देगा. लेकिन आप इसके डार्क शेड को अवॉइड करते हैं तो ज्यादा बेहतर होगा.
4+