टीएनपीडेस्क(TNPDESK):लिपस्टिक के बिना महिलाओं का मेकअप अधूरा सा होता है. वह बिना मेकअप के रह सकती है, लेकिन लिपस्टिक के बिना नही. आज के समय में हर उम्र की महिलाएं के बैग में तरह-तरह के लिपस्टिक मिलते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर दिन लिपस्टिक लगाए रखने से आप कई सारी बीमारियों को दावत दे रहे हैं. अगर आप हर दिन लिपस्टिक लगाकर रखना पसंद करती है तो, थोड़ा सावधान हो जाइए क्योंकि यह जानलेवा है. आपको लिपस्टिक के साइड इफेक्ट के बारे में पता होना चाहिए. ताकि अपने होंठों पर लिपस्टिक के नुकसान के बारे में जान सकें
होठों में जलन
हर रोज अगर आप लिपस्टिक लगाकर रखते है तो, इसमें मौजूद केमिकल आपके होठों की नमी छिन कर सूखा बना सकती है, होठों में जलन हो सकती है. ऐसे में कोशिश करें कि पूरे दिन लिपस्टिक न लगाकर रहें
प्राकृतिक रंग
अक्सर लिपस्टिक लगा के रखने से आपकी होठों की प्राकृतिक रंग गायब हो जाएगी. क्योंकि इसमें तमाम तरह के केमिकल होते हैं जो होठों के रंग बदल देते हैं.
एलर्जी की समस्या
कई बार लड़कियों की होठों में कई तरह की एलर्जी की समस्या आती है. लेकिन वह समझ नहीं पाती कि ऐसा क्यों हो रहा है और यह आगे जा कर बड़ी समस्या बन जाती हैं. ऐसे में अगर आपको लिपस्टिक लगाना काफी पसंद है तो आप क्वालिटी का ध्यान रखें.
साइड इफेक्ट
वैसे तो लिपस्टिक लगाने के कई साइड इफेक्ट होते हैं. हर दिन लिपस्टिक के इस्तेमाल से प्राकृतिक होठों के रंग को बदल कर काला कर देता है, जो देखने में भी बहुत खराब लगते हैं.
स्वस्थ के लिए हानिकारक
कई लड़कियाँ होठों के लिपस्टिक को खाना खाते वक़्त चाट जाती है. जिसके कारण शरीर को कई तरह के नुकसान पहुंचाते हैं. जिस कारण उन्हें कई तरह की बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
4+