कहीं हंसी के पीछे स्ट्रेस छुपाने के कारण स्माइलिंग डिप्रेशन का तो नहीं हो रहे शिकार, जाने कितना खतरनाक हो सकता है ये डिप्रेशन

ज्यादा हंसने वाले लोग ही कभी कभी ज्यादा स्ट्रेस और टेंशन में होते हैं. बस ये अपनी प्रॉब्लम्स को अपनी मुस्कान के पीछे छुपाने में एक्सपर्ट होते हैं. ऐसे में हंसी के पीछे अपने स्ट्रेस को छुपाते छुपाते ये एक तरह से स्माइलिंग डिप्रेशन (Smiling Depression) का शिकार हो जाते हैं. मजे की बात तो यह है कि, इस बात का पता तो इन्हें भी नहीं चल पता है कि ये किसी तरह के डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं.

कहीं हंसी के पीछे स्ट्रेस छुपाने के कारण स्माइलिंग डिप्रेशन का तो नहीं हो रहे शिकार, जाने कितना खतरनाक हो सकता है ये डिप्रेशन