क्या आप भी हैं बालों के टूटने-झड़ने से हैं परेशान तो भूलकर भी न करें ये गलती

टीएनपी डेस्क : सदियों से बालों के हर प्रॉब्लम के लिए हमारी दादी नानी एक ही सॉल्यूशन देती आई हैं, और वो है हेयर ऑयल. हेयर ऑयल से बालों को कई फायदे होते हैं. तेल हमारे बालों को पोषण देने के साथ साथ स्ट्रॉन्ग भी बनाते हैं. लेकिन खराब खानपान, केमिकल्स वाले शैंपू और बाहर का प्रदूषित वातावरण हमारे बालों को खराब कर रहा है. जिससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ रही है. ज्यादा बाल टूटने के साथ साथ बालों के ग्रोथ पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में तेल की कमी के कारण बाल बेजान हो जाते हैं और उनकी चमक खोने लगती है. लेकिन बालों में अगर सही तरीके से तेल न लगाया जाए तो भी आपके बालों को कई प्रॉब्लम्स हो सकती है. जैसे कि हम रात में बालों में तेल लगा कर सो जाते हैं, और सुबह शैंपू करते हैं. लेकिन हम इस बात से अनजान रहते हैं की रात में तेल लगाना हमारे बालों के लिए कितना हानिकारक हो सकता है.
बालों में जमने लगती है गंदगी
कई लोग रात में बालों में तेल लगाकर अक्सर सो जाते हैं. तेल बालों में चमक लाने के साथ साथ बालों के ग्रोथ को भी बढ़ाते हैं. लेकिन रात में बालों में तेल लगाकर छोड़ देना आपके स्कैल्प के लिए मुसीबत बन सकता है. चिपचिपा होने के साथ साथ आपके स्कैल्प पर गंदगी व दाने की समस्या भी हो सकती है. जिससे खुजली जैसी समस्या होने लगती है. इसलिए रात में बालों में तेल लगा कर न छोड़ें.
डैंड्रफ की समस्या
रात भर बालों में तेल लगे रहने के कारण स्कैल्प में जमी गंदगी डैंड्रफ का कारण भी बन सकती है. डैंड्रफ होने से आप इचिंग(खुजली) की समस्या से परेशान भी सो सकते हैं. अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या पहले से है तो ऐसे में रात में बालों में तेल लगाने से बचें. हो सके तो शैम्पू करने से एक घंटे पहले बालों में तेल लगाएं.
हेयर फॉल की समस्या
बालों में रात भर तेल रहने से आपका स्कैल्प भी ऑइली हो जाता है. दरअसल, हमारे स्कैल्प में पहले से ही नैचुरल ऑइल रहता है, ऐसे में 12 घंटे से ज्यादा बालों में तेल रहने से वह स्कैल्प के नैचुरल ऑइल से मिक्स हो कर स्कैल्प को चिपचिपा कर देता है जिससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है. इसलिए रात में बालों में ऑइलिंग करने की जगह आप सुबह शैम्पू करने से एक घंटे पहले आप तेल लगा सकते हैं. इससे आपके स्कैल्प चिपचिपा भी नहीं होगा और आपके बालों की चमक भी बनी रहेगी. आप हेयर मास्क का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
4+