क्या आपको भी लोग ले रहे है हल्के में, तो अपने इन आदतों में जल्द लाए सुधार ..

TNP DESK: आपको भी कभी-कभी ऐसा लगता होगा की भीड़ के साथ होते हुए भी आप अकेले है. या फिर अभी कभी ऐसा भी होता है की लोगों के लिए आप सारा काम कर दें, फिर भी वो आपकी बातों को सिरियस नहीं लेते है. तो ऐसे महौल से खुद को निकालने के लिए आपको खुद में बहुत सारे बदलाव करने की जरूरत है. आप इस खबर में पढिए की किस तरह के बदलाव की आपको जरूरत है.
सबसे अपनी बाते शेयर न करे
कभी कभी लोगों की अपने परेशानियों में बेचैनी होने लगती तो उन्हें लगता है, की अगर वो सारी बातें किसी को बताएंगे तो उनके मन का बोझ हल्का हो जाएगा, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है. लोग आपकी उदासी सुन कर उसका मजाक भी बनाते है. आपके सामने वे आपके हितैषी बनेंगे लेकिन आपके पीठ पीछे वही आपकी बातों का मजाक उड़ाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा. ऐसे में आपको खुद को सीमित करने की जरूरत है.
दूसरों को उनकी जगह बताए
कुछ लोग बिना बात के आपके इतने करीब आने की कोशिश करते है की मानों आपके बारे में वो बहुत ज्यादा सोचते है और बहुत ही ज्यादा ध्यान रखते है, लेकिन ऐसे लोग सिर्फ अपना काम निकलवाने के लिए आपके पास आना चाहते है, और जैसे ही उनका काम हो जाएगा वो आपको छोड़ कर चले जाएंगे. तो वैसे लोगों से थोड़ी दूरी ही बेहतर रहेगी.
बिना मांगे किसी की मदद करना
अगर आप अपने जानने वालों की मदद उनके बिना मांगे कर रहे हैं तो वो लोग आपको कभी भी अपने ज़िंदगी में अहमियत नहीं देंगे. वे आपको इस लायक भी नहीं समझेंगे की आपसे कोई बात शेयर की जाए या फिर आपको किसी खास चीज में शामिल किया जाए. आपकों याद रखना चाहिए की अगर किसी को मदद चाहिए तो वो आपको खुद से बोले तभी आप मदद के लिए आगे आएं. खुद से मदद की पहल न करे.
हर एक की सलाह न मांगे
खुद के जीवन मे अगर कुछ काम करना है या फिर आपको कही जाना है, तो आप हर अपने जानने वाले लोगों से सलाह या राय न मांगे, क्योंकि एक समय के बाद लोग आपके बारे में ये सोचेंगे की आपको जरूर खुद पर भरोसा नहीं है, इसलिए आप दूसरों से हर बात पूछ कर या फिर उनकी सलाह लेकर ही काम को करते है. अगर आपको कुछ करना है तो खुद पर विश्वास रखें और उस काम को करें ताकि दूसरों के सामने आपको नीचा न दिखना पड़े.
खुद पर किसी को हवी न होने दे
रिश्तों में किसी भी तरह का कोई बोझ न हो इस बात का ध्यान खुद हमें रखना पड़ता है, ताकि कोई भी रिश्ता हमारे लिए दुख लेकर न आए. अगर समय रहते हम इस बात पर ध्यान देंगे की कोई भी हम पर हावी न हो, जिसकी जितनी जरूरत है वो बस उतना ही हमारे नजदीक आए तो, कई रिश्तों को हम टूटने से बचा सकते है. इस बात का हमें खास ख्याल रखना होगा की चाहे वो कोई भी हो, लेकिन उसे हम पर या हमारे ख्यालों पर हावी नहीं होने देना है.
खुद पर जितना विश्वास करेंगे उतनी ही आसानी से आप सारी चीजे संभाल पाएंगे, कई बार ऐसा होता है कि हम खुद पर से विश्वास बिल्कुल ही खत्म कर देते है और फिर हमारे जीवन में मुसीबतों का आना शुरू हो जाता है.
4+