रांची (RANCHI) : भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने नामांकन से पहले मोरहाबादी मैदान में जनसभा का आयोजन किया है. इस जनसभा में भाजापा प्रत्याशी संजय सेठ के साथ साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित है. आजसू प्रमुख सुदेश महतो, भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी समेत भाजपा औऱ इंडी गठबंधन के कई बड़े औऱ छोटे कार्यकर्ता मौजूद है.
400 पार कर विपक्ष के सपने को करेंगे चूर : संजय सेठ
मंच से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि जिसने राम को ठुकराया अब जनता उन्हें ठुकराने का काम करेगी. देश में कांग्रेस 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी. कांग्रेस के लोगों ने सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है.चुनाव में झूठे आरोप भाजपा पर लगाते है जनता ऐसे लोगों को पहचान कर सबक सिखाएगी. देश मे पांच लाख पार का नारा और देश में 400 पारा करने का नारा मंच से बुलंद किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे दुनिया में कोरोना की भयावह आफत आई उसके बाद हर कोई परेशानी में था.लेकिन मोदी जी ने पूरी दुनिया को उस समय मदद की.पूरे देश में इंजेक्शन फ्री लगाया गया. दुनिया की भी मदद करने में पीछे नहीं हटे. देश अब चांद और सूरज फतह कर रहा है.जब मोदी की सरकार के केंद्र में बनी उसके बाद देश मजबूत हुआ है. पूरी दुनिया में मोदी का डंका बज रहा है. लेकिन अब 400 पार कर विपक्ष के सपने को चूर करने का समय है.
देश मजबूत हाथों में है मजबूर हाथों में नहीं : पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2000 में झारखंड और उत्तराखंड का गठन हुआ था. लेकिन आज झारखंड़ कहां पीछे छूट गया. यहां केवल लूट और भ्रष्टाचार की लीला चल रही है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. रांची से सांसद संजय सेठ तीसरी बार सदन पहुंचने वाले है. अब मोदी के नेतृत्व में जनता केंद्र की सत्ता में सरकार बनाने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि जब कोरोना में लोगों के घरों का चूल्हा बंद हो गया था. तब एक प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक बेटा बन कर सभी के परेशानियों को खत्म करने का काम किया. हर घर में अनाज देने का काम किया. अब रांची से तीसरी बार संजय सेठ को जिताना है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज दुनिया के अंदर भारत का डंका बज रहा है. अब जनता जान गई है कि भारत अब मजबूत हाथों में है. मजबूर हाथों में नहीं है.
झारखंड में 13 फूल और 1 फल लाने की है तैयारी : सुदेश महतो
मंच से संबोधित करते हुए आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. राज्य में भी NDA ही विकास की पहिया को आगे बढ़ा सकती है. वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन ने अपना नाम जरूर बदल लिया है. लेकिन इनकी नियत अभी तक नहीं बदली है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेता पूरे देश में घूम रहे है, लेकिन बाराती तैयार है और दूल्हा का पता नहीं है. ये लोग झूठे वादे और तृष्टिकरण की राजनीति के बल पर सत्ता में आना चाहते है. लेकिन जनता ऐसा होने नहीं देगी. आगे उन्होंने कहा कि इस बार परे देश में 400 पार का नारा है, जिसे हम पूराकरेंगे. वहीं कहा कि झारखंड में इस बार एनडीए को 13 फूल और 1 फल लाने की तैयारी हमारी है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+