LS Election 2024: दुमका लोकसभा सीट के लिए वोटिंग कल, मतदान कर्मियों को मतदान स्थल के लिए किया गया रवाना

दुमका(DUMKA):दुमका में 1 जून को मतदान होना है.प्रचार प्रसार का दौर थमने के बाद शुक्रवार को मतदान कर्मियों को मतदान स्थल पर रवाना किया जा रहा है.इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पार्टी मिलन के बाद मतदान कर्मियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज भेजा जा रहा है जहां मतदान सामग्री लेने के बाद मतदान कर्मी एसपी कॉलेज परिसर स्थित वाहन कोषांग पहुंचते हैं. निर्धारित वाहनों पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. प्रशासनिक व्यवस्था से मतदान कर्मी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. प्रजातंत्र के इस महापक्ष में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर हुए काफी उत्साहित दिख रहे हैं.
चुनाव संपन्न कराने के लिए 47 कंपनी के सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है.दुमका जिला में 1157 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.मतदान केदो पर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए 47 कंपनी के सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं.जिला निर्वाची पदाधिकारी ए दोड्डे ने बताया कि जिले में 19 महिला मतदान केंद्र, 43 पर्दानशी मतदान केंद्र, चार थीम बेस्ड मतदान केंद्र बनाए गए हैं.वहीं 1117 मतदान केदो पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+