देवघर(DEOGHAR):झारखंड का सबसे हॉट लोकसभा सीट गोड्डा का 1 जून को चुनाव होना है.इससे पहले प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा रहा है.इस क्षेत्र से नामांकन के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी की गई थी.गोड्डा लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. बीजेपी ने चौथी बार निशिकांत दुबे पर भरोसा जताया है.निशिकांत दुबे ने 10 मई को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.इससे पहले इनके नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने गोड्डा पहुंचे थे.एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने निशिकांत दुबे की जमकर तारीफ की थी. बीजेपी प्रत्याशी के नॉमिनेशन में उमड़ी भीड़ से गदगद राजनाथ सिंह ने कहा था कि देश मे इस बार भी मोदी सरकार बनना तय है.एक ओर बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में उमड़ी भीड़ के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पर सबकी नजर टिकी हुई है.गोड्डा लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी के टिकट पर प्रदीप यादव 13 मई यानी कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
किसकी भीड़ ज्यादा,सबकी निगाह रहेगी
नामांकन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ वोट में तब्दील हो या न हो लेकिन इससे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना रहता है.इस तरह की चर्चा प्रचार प्रसार के रुप में भी देखा जाता है. बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के नामांकन के दिन उमड़ी भीड़ के बाद अब सबकी निगाहें कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव पर टिकी हुई है.कल यानी 13 मई को प्रदीप यादव नामांकन दाखिल करेंगे.
नामांकन के दौरान ये दिग्गज होंगे शामिल
बीजेपी से निशिकांत के विरोध में कांग्रेस के प्रदीप यादव कल नामांकन करेंगे.इनके नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के सीएम चम्पई सोरेन,झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मंत्री हाफिजुल हसन,बादल पत्रलेख,पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,पूर्व विधायक संजय यादव,झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित कई दिग्गज शामिल होंगे.नामांकन के बाद गठबंधन दलों की एक सभा मेला मैदान में आयोजित होगी.नामांकन में गठबंधन दल के सभी नेता अपने अपने समर्थकों के साथ गोड्डा पहुंचेंगे.उम्मीद की जा रही है की कल अप्रत्याशित रूप से भिड़ उमड़ेगी.अब देखना होगा की निशिकांत और प्रदीप में कौन गोड्डा का किंग बनेगा.फिलहाल 4 जून तक अटकलों का बाजार गर्म रहेगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+