पटना(PATNA):बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एक साथ चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंचे. जहां शाहनवाज हुसैन ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.जहां लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी के डरनेवाले बयान पर शाहनवाज हुसैन ने जोरदार पलटवार किया हैं. और कहा कि इसलिए पीएम मोदी बिहार से प्रेम करते है, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं,बिहार के लोग भी मोदी से प्रेम करते हैं, इस बार 40 के 40 सीट मोदी की झोली में डालेंगे, बिहार ने मन बना लिया है कि गठबंधन को जीरो पर आउट कर देना है. प्रधानमंत्री के आने से इतना दर्द लालू जी को क्यों हो रहा है. प्रधानमंत्री पूरी तरह बिहारी हो गए हैं बार-बार उनका दिल बिहार के लिए धड़कता है.
तेजस्वी यादव और अरविंद केजरीवाल पर भी शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी 180 पर सिमट कर रह जायेगी, इस पर शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिनकी सीट जीरो है, वह हम लोगों के लिए भविष्यवाणी कर रहे हैं, जीरो से भी खाता खुलेगा उन्हें जवाब देना चाहिए. वहीं अरविंद केजरीवाल के बीजेपी कार्यालय का घेराव करनेवाली बात पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह ड्रामा ना करें और भ्रष्टाचार मुक्त करने वाली पार्टी बीजेपी है, स्वाति मालीवाल के साथ जो व्यवहार हुआ है,ये बात किसी से छुपी हुई नहीं है, देश जानना चाहता, पहले इसका जबाब अरविंद केजरीवाल को देना है.
पढ़ें यूपी बिहार के लोग पंजाब पर कब्जा करना चाहते हैं वाली बात पर क्या प्रतिक्रिया दी
पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशी सुखपाल खैहरा के द्वारा दिए गए बयान कि यूपी बिहार के लोग पंजाब पर कब्जा करना चाहते हैं, उन्हें यहां से हटाना पड़ेगा, इस पर भी शाहनवाज हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कैसा बयान दे रहे हैं, यहां कांग्रेस के नेता बड़े-बड़े डिंग हांकते हैं और पंजाब में कांग्रेस के प्रत्याशी इस तरह की बयान बाजी बिहारी के बारे में कर रहे हैं, इसका जवाब बिहार यूपी की जनता कांग्रेस को देने वाली है.वहीं उमेश कुशवाहा ने नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए बयान की लाख नौकरी और 5 लाख रोजगार देने की बात पर उमेश कुशवाहा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है हमारे नेता के नेतृत्व में इंडिया की सरकार चल रही है, उन्होंने 2020 में घोषणा किया था 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार उसके तहत दे रहे हैं.
4+