धनबाद(DHANBAD):धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा इग्नोर किए जा रहे हैं या नाराज चल रहे हैं,इसकी कोयलांचल में चर्चा चल ही रही थी कि बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने विधायक सहित धनबाद के पांच मंडल अध्यक्षों को नोटिस जारी कर दिया है. बीजेपी की यह कार्रवाई देश के पांचवें चरण और झारखंड के दूसरे चरण चुनाव के दिन की गई है. इसलिए भी इसके कई माने मतलब निकाले जा रहे हैं. धनबाद के पांच जिन मंडल अध्यक्षों को नोटिस किया गया है. उनमें प्रखंड अध्यक्ष विकास मिश्रा ,भूली मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह ,बैंक मोड़ मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, मनई टांड़ मंडल अध्यक्ष मौसम सिंह , धनबाद सदर मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान शामिल है.
बीजेपी को धनबाद में भीतरघात का खतरा बढ़ गया है
धनबाद लोकसभा में पार्टी प्रत्याशी के घोषणा के बाद से ही बीजेपी नेताओं में तल्खी बढ़ी हुई है. बीजेपी के समर्थक गुटो में बट गए हैं.बीजेपी को धनबाद में भीतरघात का खतरा बढ़ गया है. इस खतरे को पाटने के लिए कई प्रयास किए गए. लेकिन लगता है कि विवाद थमा नहीं है और बात नोटिस तक पहुंच गई है. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है,हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा को भी सोमवार को नोटिस जारी किया गया है.उन्हें भी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने पत्र जारी किया है और कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में जब से हजारीबाग लोकसभा सीट से पार्टी ने मनीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है,तब से आप ना तो चुनाव प्रचार और ना ही संगठनात्मक कार्यों में रुचि ले रहे हैं .
दो दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने का समय जयंत सिन्हा को दिया गया है
बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, लोकतंत्र के महापर्व में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी सही नहीं समझा. दो दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने का समय जयंत सिन्हा को दिया गया है. हजारीबाग में सोमवार को झारखंड के दूसरे चरण में चुनाव पूरा हो गया है. धनबाद लोकसभा में भी तल्खी कम नहीं हो रही है. यही वजह है कि विधायक सहित पांच मंडल अध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया है. पूछा गया है कि जब से धनबाद लोकसभा क्षेत्र में ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाया गया है, सांगठनिक कार्य एवं चुनाव कार्यो में आप लोगों की रुचि दिखाई नहीं पड़ रही है. साथ ही क्षेत्र के चौक चौराहों पर आप लोगों के द्वारा घोषित प्रत्याशी के खिलाफ नकारात्मक बातें कही जा रही है. जिसे जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है .प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आप लोग दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आप लोगों को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया जाए. 2024 के चुनाव में बीजेपी ने तीन बार के सांसद रहे पशुपतिनाथ सिंह का टिकट काटकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो को धनबाद से टिकट दिया है. यह बात भी सच है कि पार्टी प्रत्याशी की घोषणा के बाद से ही विरोध के स्वर भी उठने लगे थे. यही वजह है कि संगठन महामंत्री से लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी तक कई बार धनबाद का दौरा किया. नेताओं के घर जाकर बंद कमरे में उनसे बात की. बावजूद मामला स्पष्टीकरण तक पहुंच गया है.
क्या सच में धनबाद विधायक राज सिन्हा को या तो इग्नोर किया जा रहा है
हालांकि धनबाद में पिछले कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि धनबाद विधायक राज सिन्हा को या तो इग्नोर किया जा रहा है या वह नाराज चल रहे हैं. जो भी हो स्पष्टीकरण के जवाब के बाद बीजेपी क्या कार्रवाई करती है,यह देखने वाली बात होगी. लेकिन हजारीबाग चुनाव होने के दिन निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा को नोटिस जारी करना क्या सामान्य प्रक्रिया है या इसके कोई माने मतलब है. यह एक गंभीर सवाल है .हजारीबाग में बीजेपी ने जयंत सिन्हा का टिकट काटकर हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किया . इस उम्मीदवारी के बाद से ही जयंत सिन्हा भी सक्रिय नहीं दिख रहे थे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+