Loksabha Election 2024: लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग कल, मतदानकर्मिर्यों में उत्साह, पढ़े डीसी ने क्या कहा

गुमला(GUMLA):लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए कल चुनाव होना है, इसको लेकर गुमला जिला प्रशासन की ओर से लोहरदगा रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है, इस दौरान मतदान कर्मियों में काफी उत्साह का माहौल दिख रहा है.
मतदान कर्मियों को समय पर मतदान केद्रों तक पहुंचाने के लिए पूरी व्यवस्था-डीसी
मतदान कर्मियों ने स्पष्ट कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवा कर वह इस चुनाव के पर्व को सफल करेंगे. वहीं जिले के डीसी ने बताया कि मतदान कर्मियों को सही समय पर मतदान केद्रों तक पहुंचने को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है जहां एक और कुछ स्थानों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान कर्मियों को भेजा जा रहा है.
इस साल रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की उम्मीद
वहीं डीसी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अन्य स्थानों के लिए भी सभी को उनकी टीम के साथ भेजने का काम शुरू कर दिया गया है. मतदान कर्मियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.उम्मीद है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग होगी.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+