Loksabha Election:बिहार की धरती से आज पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, इन दस सीटों पर रहेगा पीएम का विशेष फोकस

पटना(PATNA):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार के दिन पहली बार पटना में रोड शो करेंगे. रोड शो के जरिए पीएम पाटलिपुत्र और पटना साहिब की जनता को साधेंगे.चौथे चरण के पांच लोकसभा सीट के अलावा हाजीपुर, सारण और मुजफ्फरपुर में भी चुनावी रैली करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की नजर 10 लोकसभा सीट पर है.प्रशासन ने रविवार दोपहर बाद नेहरू मार्ग, एग्जीबिशन, फ्रेजर रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं, पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट की ओर जानेवाले यात्री सिर्फ अपना टिकट दिखाकर जा सकेंगे. उन्हें वैकल्पिक मार्ग से एयरपोर्ट जाना होगा. पटना जंक्शन की ओर जानेवाले यात्री जीपीओ गोलंबर से नीचे होकर जा सकेंगे.
मिशन 400 को पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने पूरी ताकत झोंक दी है
रविवार की शाम पटना पहुंचने के बाद राजभवन जाएंगे और जलपान करेंगे. इसके बाद पटना शहर में आयोजित रोड शो में भाग लेंगे. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री का राजभवन में रात्रि विश्राम होगा. अगली सुबह वो सबसे पहले पटना साहिब जाएंगे, जहां वो मत्था टेकेंगे. इसके बाद पीएम हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सारण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.मिशन 400 को पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री मिशन को पूरा करने के लिए बिहार के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. बिहार की धरती पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे मौजूद रहेंगे. पीएम के रोड शो को लेकर बीजेपी नेता अलर्ट मोड में हैं.
पीएम की सुरक्षा में प्रशासन अलर्ट
रोड शो वाले रूट में स्थित ऊंची इमारतों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. सभी भवनों के मालिकों और किरायेदारों का सत्यापन होगा.अगल-बगल की तलाशी भी ली गई. बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम भी रोड शो वाले रास्तों पर तैनात है. पीएम मोदी आज 3 घंटे रोड शो करेंगे. कल सोमवार को तीन लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पटना हाईकोर्ट से रोड शो की शुरुआत होगी और लगभग 3.50 किलोमीटर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का काफिला गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पर पहुंचेगा.
4+