Loksabha Election 2024: एकदिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल मरांडी, मंत्री आलमगीर आलम पर जमकर निकाली भड़ास

साहिबगंज(SAHIBGANJ): देश में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां अपनी अपनी जीत को लेकर लगातार लोगों से वोट की अपील कर रहे है, तो वहीं झारखंड में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई से यहां की राजनिति गरमा गई है, वहीं गठबंधन से झारखंड मंत्रीमंडल के मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी से बीजेपी को विपक्ष पर हमला करने और आरोप लगाने का एक सुनहरा मौका मिल गया है, इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आलमगीर आलम पर जमकर हमला किया है.
बाबूलाल मरांडी ने कार्यकार्ताओं को दिया जीत का मंत्र
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज एक दिवसीय पर साहिबगंज पहुंचे.वहीं साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के जिरुल मैदान और बरहरवा प्र खंड क्षेत्र के कोटालपोखर में आयोजित में बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी शामिल हुए,इसके बाद मंच से बाबूलाल मरांडी ने सभी कार्यकर्ताओं को 2024 के चुनाव में राजमहल लोकसभा सीट पर कमल खिलाने को लेकर जीत का मंत्र दिया.
बाबूलाल मरांडी ने मंत्री आलमगीर आलम पर जमकर निकाली भड़ास
वहीं इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम पर जमकर हमला बोला, और कहा कि सोना जैसा झारखंड राज्य को लूटने में इंडिया गठबंधन की सबसे अहम भूमिका रही है.इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री एवं राजमहल के विधायक अनंत ओ झा सहित कई रुझारु कार्यकर्त्ता शामिल रहें.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+