दुमका(DUMKA): दुमका लोक सभा से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने समाहरणालय पहुंच कर अपना नॉमिनेशन किया. नॉमिनेशन के बाद आउटडोर स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया गया.मंच पर सीएम चम्पई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, बसंत सोरेन, विधायक इरफान अंसारी एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद रहे। मंच से वक्ताओं ने एक बार फिर से जेएमएम को मजबूत करने का आहवाहन किया है.जेएमएम लोकसभा प्रत्यासी नलिन सोरेन पर भरोसा जताने की बात कही.
झूट बोलने वाली बीजेपी पार्टी को वोट मांगने का अधिकार नही है- मुख्यमंत्री
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि इस चुनाव में पूरे देश के नेतृत्वकर्ता को चुनने को मिलता है.बीजेपी की सरकार है जो सब को झूठ बोल के, जुमलवाजी करके सत्ता में आने का काम किया है. 10 साल से देश मे बीजेपी शान कर रही है और इन वर्षों में बीजेपी की सरकार ने लोगों को धोखा देने का काम किया है.झूट बोलने वाली बीजेपी पार्टी को वोट मांगने का अधिकार नही है.
आज दुमका के लोगों को शिबू सोरेन का मान बचना है- कल्पना सोरेन
वहीं कल्पना सोरेन ने कहा कि यह वहीं दुमका है जहां दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अलग राज्य दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. ये वही दुमका है जहां के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहली बार विधानसभा भेजने का काम किया और आज बसंत सोरेन विधायक के रूप में है. इसलिए आज दुमका के लोगों को शिबू सोरेन का मान बचना है, संथाल परगना को सम्मान दिलाना है. इसलिए जेएमएम को मजबूत कर एक बार फिर से जेएमएम को जिताने का काम करें.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+