रांची (RANCHI) : 21 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से चयनित उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया. बीजेपी की ओर से डॉ. प्रदीप वर्मा ने नामांकन पत्र भरा. तो वहीं, महागठबंधन की ओर से डॉ सरफराज अहमद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री सत्यानंन्द भोक्ता और मंत्री आलमगीर आलम डॉ सरफराज अहमद के साथ नामंकन दाखिल करने पहुंचे थे.
गठबंधन के सभी साथियों को दिया धन्यवाद
वहीं महागठबंधन की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे सरफराज अहमद ने कहा की मैं चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन सहित गठबंधन के सभी साथियों को धन्यवाद देता हूं. मैं झारखंड की पहले भी सेवा की है. आने वाले दिनों में भी सेवा करूंगा. आगे उन्होंने कहा कि आज का यह नामांकन संदेश देत है कि आने वाले दिनों में जो भी चुनौती होगी उसे हम मिल कर लड़ेंगे. ओर ये पुरे देश में अच्छा मेसेज जायेगा.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दी बधाई
इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने डॉ सरफराज अहमद को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे गठबंधन की सोच है. हम हमेशा पारदर्शिता बना कर ही काम करते है. सरफराज अहमद ने कहा कि जिस तरह कहा कि आने वाले दिनों में जो भी चुनौती होगी उसे साथ मिल कर लड़ना है यह एक अच्छा संदेश देता है. हम लोगों ने विभिन्न राज्य में जो हुआ वह देखा है. यूपी में जिस प्रकार हुआ आप भी जानते है. लेकिन झारखंड में इस तरह का बात नहीं है. महागठबंधन की पार्टी एक है. यहां वोट क्रासिंग नहीं होगा.
सीएम आवास में विधायकों की बैठक के बाद लिया गया था निर्णय
बता दे की इंडिया गठबंधन में नामांकन की आखिरी तारीख से 1 दिन पूर्व सीएम आवास में एक बैठक हुई थी. जिसमें सबकी सहमती से डॉ सरफराज अहमद के नाम पर मुहर लगाई गई थी. आपको बता दें कि सरफराज अहमद गांडेय विधानसभा से विधायक थे. लेकिन सरकार पर आए संकट के कारण गांडेय विधानसभा सीट को विकल्प के तौर पर खाली करवाया था. ऐसे में डॉ सरफराज अहमद को गठबंधन से प्रमुख उम्मीदवार के तौर पर माना जा रहा था. और अंत में डॉ सरफराज अहमद ने राज्यसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुने गए.
रिपोर्ट. मेहक मिश्रा
4+