दुमका(DUMKA):दुमका लोकसभा के लिए 1 जून को मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत को वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है.इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गए वज्रगृह की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले है.4 जून को मतगणना है और मतगणना को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
इस साल परिणाम के लिए अधिक इंतजार करना पड़ेगा
लोगों को वर्ष 2019 के मुकाबले इस वर्ष दुमका लोकसभा चुनाव परिणाम के लिए अधिक समय तक इंतजार करना होगा.2019 में जहां 21 राउण्ड में मतों की गिनती का काम पूरा हुआ था.वहीं इस बार मतगणना 24 राउण्ड तक चलेगी.सबसे पहले लगभग 6000 पोस्टल बैलेट और 500 होम वोटिंग के मतों की गिनती होगी.उसके बाद ईवीएम में डाले गये वोटों की गिनती छह विधान सभा क्षेत्रों के लिए बनाये गये 90 टेबल पर एक साथ शुरू होगी.
विश्व राउंड में दुमका विधानसभा का की गिनती पूरी होगी
दुमका, जामा और शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14 - 14 टेबल बनाये गये हैं. 19वें राउण्ड में जामा एवं शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती का काम पुरा कर लिया जायेगा,जबकि 20वें राउण्ड में दुमका विधानसभा के मतों की गिनती का काम पूरा हो जायेगा.
अंतिम राउंड में सारठ विधानसभा की मतों की गिनती होगी
नाला, जामताड़ा और सारठ विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 16 - 16 टेबुल बनाये गये हैं. नाला विधानसभा के वोटों की गिनती 21वें राउण्ड में, जामताड़ा की 23वें राउण्ड में पूरी हो जायेगी. 24वें और अंतिम राउण्ड में सारठ विधानसभा के वोटों की गिनती का काम पूरा होगा.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+