रांची(RANCHI): झारखंड में चार चरण में मतदान होना है.सभी सीटों पर नामांकन के बाद अब प्रचार प्रसार का दौर जारी है.केंद्रीय नेताओं की ताबड़तोड़ सभा हो रही है.इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खूंटी दौरे पर पहुंचे. भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया है. इस दौरान JMM कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते दिखे है. अमित शाह की सभा कचहरी मैदान की आयोजित की गई. जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे है.
जेएमएम को किया कठघऱे में खड़ा
अमित शाह ने धीरज साहू और मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े ठिकानों से बरामद पैसे पर कांग्रेस JMM को कठघरे में खड़ा किया.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद के ठिकानों से 350 करोड़ और मंत्री से जुड़े ठिकानो से 35 करोड़ मिले है.यह पैसा किसका है,राज्य के गरीब आदिवासी का है.मोदी जो लूट का पैसा हजम नहीं होने देंगे.लूटने वालों को उल्टा कर सीधा करने का काम करेंगे.
घुसपैठियों पर भी इंडी गठबंधन पर बोला हमला
साथ ही राम मंदिर और घुसपैठियों पर भी इंडी गठबंधन पर हमला बोला है. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी राम मंदिर के आमंत्रण को ठुकरा दिया. क्योंकि उनके वोट बैंक पर इफ़ेक्ट पड़ जाता है. घुसपैठियों की एक बड़ी जमात कांग्रेस का वोट बैंक है. ऐसे लोग जो आदिवासी मूलवासी के लिए खतरा है उन्हें कांग्रेस संरक्षण देने का काम करती है.
4+