चुनाव अपडेट : पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब 14 की जगह 20 फरवरी को होगा मतदान


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख 14 फरवरी से बदलकर अब 20 फरवरी को कर दी गई है. पंजाब के सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है. बता दें कि 16 तारीख को संत रविदास जयंती है. संत रविदास जयंती को देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
इसे लेकर चुनाव आयोग ने आज सोमवार को एक अहम मीटिंग की. इस मीटिंग में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के पत्र पर चुनाव आयोग ने मंथन किया. सभी दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी. बता दें कि पांच राज्यों में अगले महीने से विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं.
4+