बिहार(BIHAR) :बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर पूर्णिया के ही एक व्यापारी ने FIR दर्ज कराई है. बता दे कि पूर्णिया के फर्नीचर व्यापारी राजा द्वारा पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पूर्णिया के मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता ने पप्पू यादव एवं उनके साथियों पर एक करोड़ रूपया रंगदारी मांगने और जान से मारने का गंभीर आरोप लगाया है. जिसके बाद सांसद पप्पू यादव ने खुद पर लगे आरोप को ट्वीट कर बेबुनियाद बताया है. जहां इस मामले के बाद पूर्णिया पुलिस एक्टिव नजर आ रही हैं.
पप्पू यादव द्वारा जान से मारने की धमकी ,शिकायतकर्ता
बता दे कि शिकायतकर्ता का कहना है कि 2023 में 10 लाख फिर 15 लाख फिर 25 लाख और अब एक करोड़ की रंगदारी पप्पू यादव व उनके साथियों के द्वारा फोन और व्हाट्सएप कॉल कर मांगा है. जिसका जिक्र एफ आई आर में भी किया गया है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव द्वारा लगातार हमसे पैसों की डिमांड की जा रही है वहीं हमारी ओर से पैसा न देने पर 4 जून को पप्पू यादव द्वारा फोन कर पूर्णिया छोड़ने का दबाव और जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. शिकायतकर्ता ने कहा कि मैं यह सब बातें हवा में नहीं बोल रहा हूं मेरे पास उनके खिलाफ पक्का सबूत है. साथ ही व्यापारी द्वारा प्रशासन से सुरक्षा मांगने पर दो जवानों की तैनाती की गई हैं.
सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, पूर्णिया एसपी
वहीं पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि की फर्नीचर व्यवसाई राजा के द्वारा सांसद के खिलाफ मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है जिसकी जांच की जा रही है जांच के उपरांत सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि फर्नीचर व्यवसाई ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है लिहाजा उसे सुरक्षा कर्मी नियमानुसार मुहैया करा दिया गया है.
पप्पू यादव ने ट्वीट कर अपने उपर लगाए आरोप को कहा बेबुनियाद
वहीं पूरे मामले में सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट कर घटनाक्रम को बेबुनियाद बताया है उन्होंने कहा कि बढ़ती लोकप्रियता को धूमिल करने की यह साजिश को करार दिया गया है.
4+