टीएनपी(TNP): झारखंड में भाजपा लोकसभा चुनाव में हार और जीत पर समीक्षा कर रही है.समीक्षा के दौरान बहुत सारी चीज सामने आ रही है साथ ही हार के पिछे की वजह समझन के लिए बैठक किए जा रहे हैं. वहीं इन सभी के बीच शिबू सोरेन की बड़ी बहु दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने पार्टी के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.सीती सोरेन ने अपनी हार की वजह भाजपा के नेताओ को दिया हैं.
भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन का भाजपा पर आरोप,कहा नेताओं का कार्यकर्ताओं पर नही है नियंत्रण
बता दे कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा के हौसले ऊंचे परवान पर थे. दूसरे दलों के प्रमुख नेताओं को पार्टी में शामिल करने का सिलसिला किया जा रहा था.साथ ही 400 पार के लक्ष्य को पाने के लिए भाजपा बहुत उत्साहित थी. जिससे दूसरे दल के भी कम निष्ठा वाले नेताओं के भी दिल डोल गए थे.जिसके बाद कई नेलाओं ने भाजपा का दामन थामा था. झारखंड की बात करें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा की जामा से विधायक और सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन भी 19 मार्च को भाजपा में शामिल हुई थी. गुपचुप तरीके से यह मिलन समारोह हुआ था. जिसके बाद माहौल ऐसा लगने लगा कि झारखंड में सारी की सारी सीटें भाजपा के ही नेतृत्व में आने वाली हैं. लेकिन विरोधियों को कमजोर समझने वाली भाजपा को अंदर से ही चुनौती मिलने लगी थी. झारखंड की आदिवासी आरक्षित लोकसभा सीटों पर समीकरण ही बदलने लगा. भाजपा के कार्यकर्ता ही नहीं उससे कहीं ज्यादा विधायक पूर्व विधायक और प्रमुख नेता अपनी चाल चलने लगे. इधर विपक्ष घेराबंदी करने में लग रहा. झारखंड का माहौल कुछ और भी अलग था.इसलिए इन चीजों का प्रभाव लोकसभा के चुनाव परिणाम में देखा गया. अब चूंकि लोकसभा चुनाव की समीक्षा हो रही है तो पार्टी और पार्टी के लोगों की सच्चाई सामने आ रही है.
इन सभी के बीच भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने भाजपा के कई नेताओं व कार्यकर्ताओंल को हार की वजह मानते हुए साफ तौर पर कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता मनमानी करने लगे उन्होंने यह भी कहा कि बहुत लोग बिक गए है.सीता सोरेन ने विधायक रणधीर सिंह दुमका की पूर्व विधायक लुईस मरांडी पर भी आरोप लगाया हैं. यहां तक की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह पर भी चुनाव के दौरान मजबूत तरीके से काम न करने की भी बात की है.सीता सोरेन ने यह भी कहा कि इन लोगों का पार्टी के कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण नहीं देखा गया है.
सीता सोरेन के आरोप पर पार्टी के नेताओं का ब्यान
दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने जो सनसनीखेज खुलासा किया है, उस पर पार्टी के वरिष्ठ विधायक सी. पी. सिंह ने कहा कि पार्टी के अंदर भीतरघात जैसी कोई बात नहीं देखी गई है.रांची लोकसभा क्षेत्र में ऐसा कुछ नहीं हुआ दुमका में क्या हुआ उन्हें नहीं पता.इस संबंध में कुछ अन्य पार्टी नेताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि हार के बाद ऐसे ही आरोप लगाए जाते हैं. संगठन ने ठीक काम किया. कार्यकर्ताओं ने भी पूरी निष्ठा से चुनाव में सहयोग दिया है.
4+