मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त आपके खाते में आएगी या नहीं? ऐसे करें चेक, जल्द ही खाते में आएंगे पैसे


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त यानी की 16वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है. सरकार की तरफ से झारखंड स्थापना दिवस से पहले मंईयां योजना के लाभुकों को खाते में पैसे भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में लाभुक कुछ स्टेप्स फॉलो कर के जान सकते हैं कि उनके खाते में 16वीं किस्त की राशि उनके खाते में आएगी या नहीं.
जानिए मंईयां योजना की 16वीं किस्त पाने के लिए क्या है पात्रता
16वीं किस्त के लिए ऐसे चेक करें स्टेटस
गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त के लिए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने लाभार्थियों के बैंक खातों का सत्यापन और डीबीटी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. उम्मीद है कि राज्य की महिलाओं को 15 नवंबर तक 16वीं किस्त मिलने की संभावना है. इस बार भी 2,500 रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. जिन महिलाओं की पिछली किस्तें लंबित हैं, वे एक साथ दो किस्तों का लाभ प्राप्त कर सकती हैं. ऐसी महिलाओं को एकमुश्त 5,000 रुपये मिलेंगे, जबकि जिन महिलाओं को पहले ही 15वीं किस्त मिल चुकी है, उन्हें सामान्य राशि यानी 2,500 रुपये मिलेंगे.
4+