रिम्स में डॉक्टर मिले गायब तो भड़क गए निदेशक, दे दी चेतावनी, कहा-सुधर जाएं नहीं तो छोड़ दें नौकरी

रांची (RANCHI) : झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स जितना पुराना है, उसकी व्यवस्था उतनी ही पुरानी है. हर बार कई तस्वीरें सामने आती हैं, लेकिन सुधार के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की जाती है. खास तौर पर देखें तो अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति ज्यादा दिखती है. वे निजी क्लीनिक में ज्यादा समय बिताते हैं. चिकित्सकों के रवैये को देखते हुए रिम्स के निदेशक ने कड़ा रूख अपना लिया है. निदेशक डॉ राजकुमार ने डॉक्टर को सख्त लहजे में कह दिया है कि अगर वे अपनी कार्यशैली में सुधार कर सकते हैं, तो रिम्स में ही रहें, नहीं तो यहां छोड़कर निजी प्रैक्टिस करें, यहां कोई जरूरत नहीं है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल हुआ यह कि 12:15 बजे न्यूरो सर्जरी ओपीडी से लौटते समय उनकी नजर ओपीडी पर पड़ी. वहां उन्होंने मरीजों की काफी भीड़ देखी. देखा कि डॉक्टरों के कमरे बंद थे. उन्होंने न्यूरोलॉजी के एचओडी डॉ सुरेंद्र कुमार को बुलाकर पूछा, तो उनके पास कोई सटीक जवाब नहीं था. भीड़ को देखकर डॉ राजकुमार खुद न्यूरोलॉजी ओपीडी में मरीजों को देखने लगे और मरीज का इलाज कर रहे थे. इसी बीच न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार ओपीडी में पहुंच गए. उनके साथ संकाय अध्यक्ष डॉ शशि बाला सिंह भी पहुंचीं. निदेशक ने न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार को हिदायत देते हुए कहा, बार-बार शिकायत और हिदायत के बावजूद कार्य शैली में सुधार नहीं हो रहा तो आप रिम्स छोड़ दें और प्राइवेट प्रैक्टिस पर ही पूरा ध्यान दें.
विधानसभा में भी इस मुद्दे पर उठे सवाल
झारखंड विधानसभा में भी विपक्ष इस मामले पर सरकार से सवाल पूछता नजर आया. जयराम महतो ने कहा कि बड़े माननीय जब बीमार पड़ते हैं या खरोंच आती है तो वे बेंगलुरु और हैदराबाद चले जाते हैं, लेकिन गरीब कहां जाएंगे, आपका अस्पताल बीमार है. किसी सुविधा के नाम पर अस्पतालों में दवा और डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं.
मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि झारखंड के सभी अस्पताल बदहाल हैं, दवा तो छोड़िए, अस्पतालों में एक सीरींज भी उपलब्ध नहीं है. वे खुद कई बार रिम्स गए हैं. अस्पताल की बदहाल स्थिति देखकर वे सोचने पर मजबूर हैं कि अस्पताल इतना बदहाल कैसे हो गया.
रिम्स के निदेशक ने जिस तरह से अपना तेवर दिखाया है और डॉक्टर को फटकार लगाई है, उससे उम्मीद कर सकते हैं कि रिम्स में सुधार हो जाए. हालांकि यह भी देखने वाली ही बात होगी.
रिपोर्ट-समीर
4+