रांची(RANCHI): झारखंड में दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को 38 सीट पर होनी है. ऐसे में चुनावी माहौल के साथ शादी का सीज़न भी चल रहा है. इस दौरान चुनावी मौसम के बीच महागामा में एक शादी का कार्ड काफ़ी सुर्ख़ियों में हैं. जहां मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे 20 नवंबर को अपने मताअधिकार का प्रयोग के लिए मतदान केन्द्र ज़रूर जाएं. दरअसल गोड्डा के महगामा में रहने वाले एक रेलवे के लोको पायलट की शादी 29 नवंबर को है. इस दौरान शादी समारोह में शामिल होने वाले जितने भी अतिथियों को कार्ड भेजा गया है, उसमें मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
जानिए क्या लिखा है कार्ड में
इस कार्ड में लिखा गया है कि शादी समारोह ज़रूर है, लेकिन इससे पहले 20 नवंबर को अपने मताअधिकार का प्रयोग करना न भूलें, मतदान केंद्र जाकर अपना अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. मतदान करें फिर जलपान, शादी में शामिल होने से पहले लोकतंत्र को मज़बूत करने की अपनी भागीदारी निभाएं
“वोट करेगा गोड्डा”
जागरूकता करने का एक छोटा सा प्रयास
बता दें कि दूल्हे के बड़े भाई एक राजनीतिक दल से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्ड के जरिए मतदाताओं को संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है. सभी को अपना कर्तव्य निभाना और अपनी पसंद की सरकार बनाने का पूरा अधिकार है. उन्होंने बताया कि अब तक 3 हजार से ज़्यादा शादी के कार्ड को बांटा गया है. मतदाताओं को जागरूक करने का यह एक छोटा सा प्रयास है जो हमारे ओर से किया जा रहा हैं.
4+