रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. दूसरे चरण में 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 9,938 भवनों में कुल 14,218 बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 7,390 सामान्य बूथ हैं और 900 नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं. क्रिटिकल बूथों की संख्या 7,000 है. गिरिडीह में 350 और बोकारो में 180 ऐसे बूथ हैं जिन्हें नक्सल प्रभावित माना गया है.
मतदान केंद्रों की होगी लाइव निगरानी
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के दूसरे 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के वेबकास्टिंग द्वारा की जा रही है. सभी बूथों पर अंदर एवं बाहर की ओर कैमरे लगे हैं, जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से की जा रही है. सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है.
4+