रांची - केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान 14 जुलाई को रांची आ रहे हैं. रांची में एकदिवसीय प्रवास के दौरान वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगे.
जानिए किस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा सह प्रभारी बने हैं.दोनों के ऊपर बड़ी जवाबदेही है. 14 जुलाई को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9.30 बजे रांची पहुंचेंगे.पार्टी कार्यालय में कुछ घंटे रहकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में हिस्सा लेंगे. एकदिवसीय प्रवास के दौरान शिवराज सिंह चौहान कुछ घंटे प्रदेश कार्यालय में रहेंगे. 20 जुलाई को रांची में होने वाली वृहत कार्य समिति बैठक की तैयारी के संबंध में भी पार्टी के नेताओं से विचार विमर्श करेंगे.
4+