दो दिवसीय राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव 19 मार्च से, सीएम होंगे मुख्य अतिथि, डीसी ने दिए निर्देश

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दो दिवसीय राजकीय श्रीबंशीधर महोत्सव 19 मार्च से शुरू होगा. इस बार महोत्सव के मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन होंगे. 19 और 20 मार्च को गढ़वा के गोसाईंबाग मैदान और राधा कृष्ण मंदिर परिसर में होगा मुख्य आयोजन होगा.
डीसी शेखर जमुआर ने श्रीबंशीधर महोत्सव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर बंशीधर नगर समेत गढ़वा शहर व जिले के अन्य जगह पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने, साज-सज्जा कराने, लाइटिंग, डेकोरेशन, महोत्सव के वृहद प्रचार-प्रसार करने, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने, हेलीपैड निर्माण, अथितियों के लिए रहने की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. महोत्सव में शामिल होने के लिए सांसद, जिलांतर्गत विधानसभा क्षेत्रों के सभी विधायकों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकआदि को आमंत्रण देने का निर्देश दिया गया.
4+