गढ़वा(GARHWA): झारखंड में आज 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर मतदान है. वोटर आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे. वहीं, गढ़वा जिले में दो विधानसभा गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान हैं. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,15,107 मतदाता हैं. जिसमें महिला मतदाता कुल 2,01,489 और पुरुष मतदाता कुल 2,13,618 हैं. जबकि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 4,35,798 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता कुल 2,26,547 और महिला मतदाता कुल 2,09,251 हैं. वहीं, गढ़वा में शहरी क्षेत्र के बूथ संख्या 126,127,128 और 129 पर अहले सुबह से ही मतदाता बूथ पर पहुंच गए हैं और मतदान के लिए लाइन में खड़े हैं. अभी मॉकपॉल और इवीएम को शील करने की तैयारी हो रही है.
वहीं, प्रत्याशियों कि बात करें तो गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम प्रत्याशी मंत्री मिथलेश ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी और समाजवादी पार्टी से गिरिनाथ सिंह सहित कुल 20 उम्मीदवार हैं. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मौजूदा विधायक भानू प्रताप साही और जेएमएम प्रत्याशी अन्नत प्रताप देव सहित कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
4+