रांची(RANCHI): 26 जुलाई से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इस बीच पक्ष-विपक्ष एक दूसरे को निशाने में लेते हुए सदन में जमकर हंगामा करेंगे. वहीं दुसरी ओर कई आंदोलनकारी विधानसभा परिसर के बाहर घेराव करेंगे. इसे ही देखते हुए सत्र शुरू होने से पहले प्रशासन की ओर से विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है.
1000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की गई तैनाती
दरअसल शुक्रवार को विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत हो रही हैं इसे देखते हुए प्रशासन के ऊपर भी कई तरह जिम्मेवारी बढ़ गई है. इस बीच कई मुद्दों को लेकर आन्दोलनकारियों की ओर से विधानसभा घेराव किया जाएगा. इसकी घोषणा पहले ही की गई हैं. इसे ही देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा के मुख्य इंतजाम किए जा रहे हैं. बता दें कि विधानसभा की सुरक्षा के लिए रांची एसएसपी की ओर से सहायक पुलिसकर्मी और सहायक अध्यापकों की ओर से विधानसभा घेराव करने की घोषणा को देखते हुए 1000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है.
सुरक्षा में चूक न हो इस पर विशेष ध्यान
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो इसे लेकर विशेष इतंजाम किए गए है. उन्होंने बताया कि परिसर के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाया गया है. सुरक्षा की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रांची एसपी की ओर से सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफिंग भी की गई. इस बीच उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश भी जारी कर दिया गया कि सुरक्षा में किसी प्रकार की भूल न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए.
विधानसभा परिसर के बाहर लगाए गए बैरिकेडिंग
अपनी मांगों को लेकर आंदोलनकारी की ओर से अचानक विधानसभा घेराव करने की रणनीति तय होती है,जो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती उभर कर सामने आ जाती है. इसे ही देखते हुए अब पुलिस की ओर से भी सुरक्षा पर कढ़ाई की गई है. बता दे कि प्रशासन की ओर से जगन्नाथ मंदिर के पास बैरिकेडिंग लगा दी गई है जहां विधानसभा घेराव करने जा रहे आंदोलनकारियों को रोका जाएगा.
मोबाइल फोन इस्तेमाल न करने का आदेश
वहीं सुरक्षा को बढ़ाते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान सभी तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों को मोबाइल फोन न इस्तेमाल करने आदेश दिया गया है. सभी को निर्देश दिया गया है कि अगर जवान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
4+