थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, पलामू एसपी की ओर से जारी किया गया आदेश

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लापरवाही बरतने के मामले में पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए नावा बाजार के थाना प्रभारी चिंटू कुमार और छतरपुर तथा पिपरा थाना में तैनात एक-एक एएसआई को निलंबित किया गया है. नावा बाजार के नया थाना प्रभारी के रूप में हुसैनाबाद के एसआई संजय यादव को पदस्थापित किया गया है.
एसपी ने बताया कि नावा बाजार थाना प्रभारी के खिलाफ व्यक्ति विशेष को हिरासत में लेकर मारपीट करने की शिकायत मिली थी. इसी मामले में उसे निलंबित किया गया है. दूसरा मामला छतरपुर थाना के एक एएसआई का है जिसके खिलाफ शिकायत है कि एक वारंटी को पकड़ने गया था और वारंटी के नहीं मिलने के बाद उसके बेटे को उठाकर थाना में लाकर मारपीट की है. तीसरा मामला पिपरा थाना के एक एएसआई का है जिसके खिलाफ शिकायत है कि उसका आचरण सही नहीं है. वह शराब के नशे में रहता है. होली के मौके पर शराब पीकर थाना में तैनात होमगार्ड के जवान के साथ दुर्व्यवहार किया है. पिपरा थाना प्रभारी के साथ भी दुर्व्यवहार करने का शिकायत है.
4+