टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : नदी में नहाने गया युवक लापता हो गया है. इधर, परिजनों का कहना है कि उसके दोस्तों ने मार कर नदी में फेंक दिया. इसके बाद फरार हो गए. आपको बताते चलें कि हजारीबाग जिले के बरही में तीन दोस्त एक साथ सुबह-सुबह नदी में नहाने गए थे. हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के कोल्हुवाकला शिव मंदिर घाट में नहाने के दौरान एक 22 वर्षीय युवक अचानक पानी में डूब गया. युवक की पहचान प्रकाश दास के पुत्र सागर दास के रूप में हुई है.
घटना के अनुसार, सागर अपने दो दोस्त राहुल दास कोल्हुवाकलां और बदल गिरी मडुवाटांड तिलैया के साथ नदी में नहाने गया था. इस दौरान वह डूब गया और उसका कोई पता नहीं चला. घटना के तुरंत बाद, उसके दो दोस्त मौके से फरार हो गए.
सागर के एक दोस्त राहुल ने सागर के ही मोबाइल से उसके घरवालों को फोन कर घटना की सूचना दी और फिर भाग निकला. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें सागर का मोबाइल और कपड़े मिले. ग्रामीणों ने पहले उसकी तलाश की, जब कोई सफलता नहीं मिली तो इसकी सूचना बरही पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर बरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने सागर की हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4+