28 अक्टूबर को देवघर में रहेगी गहमागहमी, सभी दिग्गज उम्मीदवार भरेंगे नामांकन, चरमरा सकती है यातायात व्यवस्था !

देवघर(DEOGARH): देवघर जिले में 28 अक्टूबर को चारों तरफ गहमागहमी ही नज़र आने वाली है. दिन,तिथि के अनुसार विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले सभी दिग्गज नेताओं द्वारा नामांकन दाखिल किया जाएगा. नामांकन देवघर विधानसभा का देवघर अनुमंडल में,मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्र का मधुपुर अनुमंडल कार्यालय में होगा.
समर्थकों की भीड़ के साथ सभी नेता करेंगे नामांकन दाखिल
देवघर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अधिकांश उम्मीदवार 28 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दिग्गज नेता राजद के टिकट से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान हज़ारों समर्थकों के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, इसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लगातार तीसरी जीत हासिल करने के लिए नारायण दास भी अपने समर्थकों के साथ स्टेडियम से एसडीओ कार्यालय पहुंचेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
अब बात सारठ विधानसभा क्षेत्र का करें तो 28 अक्टूबर को ही पूर्व मंत्री रंधीर सिंह भाजपा के टिकट पर हैट्रिक लगाने के लिए अपने समर्थकों के साथ सारठ से मधुपुर पहुंचेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, सारठ विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी 28 अक्टूबर को झामुमो का टिकट लेकर मधुपुर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
यातायात व्यवस्था को सुसज्जित करना प्रशासन के लिए होगी चुनौती
अब मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो भाजपा के टिकट पर दूसरी बार अपनी किस्मत आजमाने के लिए गंगा नारायण सिंह 28 अक्टूबर को ही नामांकन करेंगे. वहीं, इस क्षेत्र के वर्तमान विधायक और मंत्री हाफिजुल हसन अपनी विधायकी सीट को बचाने के लिए ये भी 28 अक्टूबर को ही नामांकन दाखिल करेंगे. सभी दिग्गज नेताओं के नामांकन में कई भाजपा नेता, इंडी गठबंधन के नेता अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में नामांकन के दौरान देवघर आएंगे. एक ही दिन सभी दिग्गजों द्वारा नामांकन दाखिल करने से उनके साथ आये उनके समर्थकों की भीड़ से सोमवार का दिन पूरी तरह गहमागहमी वाली रहने वाली है. सड़क पर कार्यकर्ताओं के हुजूम से यातायात व्यवस्था को सुसज्जित करना प्रशासन के लिए चुनौती साबित होने वाली है.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिंहा
4+