जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आजसू पार्टी ने निकाय चुनावों में ओबीसी के हितों को लेकर सरकार से अविलंब हक और अधिकार सुनिश्चित करने की मांग की है. इसके लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि निकाय चुनाव की तैयारी अंतिम चरण पर है. इसके तहत ओबीसी के लिए आरक्षित विभिन्न स्तर के पदों पर समाप्त किया जा रहा है. इससे पिछड़े वर्ग में काफी रोष है. इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. आजसू पार्टी जमशेदपुर के अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है. ऐसा झारखंड के इतिहास में पहला बार हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार जिम्मेदार है. इन चुनावों में ओबीसी को उनका हक और अधिकार मिले, इसके लिए सरकार कभी गंभीर और संवेदनशील नहीं रही है. इसके लिए वे लोग लगातार आवाज उठाते रहे है. पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण से वंचित रखा जा रहा इसके विरोध में आजसू पार्टी धरणा प्रदर्शन कर रही. आंदोलन के लिए हम तैयार है ये आंदोलन राज्यव्यापी होगा और हम अपना हक ले कर रहेंगे. हम राज्यपाल से माँगपत्र में अनुरोध करेंगे कि राज्य में सबसे बड़ी आबादी पिछड़ो की है और इन्हें अनदेखा करना उचित नहीं. यदि इतनी बड़ी आबादी को संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर के यदि चुनाव होता है तो ये झारखंड के बड़े समुदाय के साथ भेदभाव होगा. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी के प्रो रविशंकर, आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा समेत अन्य कार्यक्रता उपस्थित थे.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+