नहीं थम रहा गुमला में गजराज का आतंक, तीन ग्रामीणों को हाथी ने कुचला, दो की मौत

गुमला (GUMLA) : गुमला जिले में जंगली हाथियों का आंतक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर यहां रविवार को एक जंगली हाथी ने तीन लोगों को अपना निशाना बनाया है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है. घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
बता दें कि, पहली घटना जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के डेरांगडीह की है. यहां एक 45 वर्षीय जेम्स कुजूर महुआ चुनने अम्बाकोना जंगल गया था. इस दौरान उसके सामने एक जंगली हाथी आ धमका. जिसके बाद जंगली हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. वहीं, दूसरी घटना अल्बर्ट एक्का प्रखंड में हुई है. जहां घर के आंगन से निकलने के दौरान दो ग्रामीणों को जंगली हाथी ने अपने निशाना बनाया. ग्रामीणों को हाथी ने कुचल कर मार डाला.
चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और हाथी को वहां से भगाया. जिसके बाद दोनों घायलों को डूमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन प्रारंभिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में एक ग्रामीण की मौत हो गई.
4+