चतरा(Chatra): चतरा पुलिस की एक बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आ रही है. जहां सोमवार को चकमा देकर एक कैदी उनके चुंगुल से फरार हो गया. हालांकि आसपास के लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. कैदी कमलेश यादव कुंडा थाना क्षेत्र के मदारपुर का रहने वाला है. जिसने 4 माह पहले एक गांव में फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ लूटपाट की थी.
जेल ले जाने के दौरान हुआ फरार
लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस की ओर से अभियान शुरु कर पकड़ा गया और चतरा व्यवहार न्यायलय में उसकी पेशी की गई. वहीं सुनवाई के बाद आरोपी को जेल भेजा जा रहा था. इस दौरान उसने रास्ते में लघुशंका करने का बहाना कर गाड़ी रुकवाया और मौका देख पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया.
समाहरणालय के आसपास अफरा-तफरी का बना माहौल
वहीं आरोपी के फरार होने की सूचना जैसे ही पुलिस पदाधिकारी और जवानों को मिली तब कुछ देर के लिए जतराहीबाग और समाहरणालय के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया.जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम में हड़कंप मच गया और रणनीति के तहत प्रशासन की टीम ने आम लोगों की मदद से जतराहीबाग के राशु होंडा शोरूम के सामने वाले मैदान से पकड़ लिया. इस गिरफ्तारी के बाद सभी पुलिस जवानों को राहत मिली. उसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. इस मामले में कुंडा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तुरंत भगाने के बाद ही उसे पकड़ लिया गया था.
4+