तेज़ रफ्तार का कहर: जमशेदपुर में तीन कार और दो ऑटो की टक्कर, 6 लोग घायल


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा टल गया. घटना रात करीब 3 बजे की है, जब घने कुहासे और तेज रफ्तार के कारण तीन कारें और दो खड़ी ऑटो आपस में भिड़ गए. हादसे में छह लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात में सड़क पर काफी धुंध था, जिससे वाहन चालकों की दृष्टि कम हो गई थी. इसी दौरान तेज गति से चल रही तीन कारें नियंत्रण खो बैठीं और सड़क किनारे खड़ी दो ऑटो में जा भिड़ीं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के आगे के हिस्सों को काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई और एक बड़ा हादसा टल गया.
घटना की जानकारी मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने क्रेन की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात सामान्य कराया. पुलिस का कहना है कि सभी वाहन तेज रफ्तार में थे और कुहासे के कारण दृश्यता बहुत कम थी, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई.
पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और घायल व्यक्तियों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इस हादसे ने एक बार फिर देर रात ड्राइविंग के दौरान रफ्तार नियंत्रण और घने कोहरे में सावधानी बरतने की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
4+