रांची(RANCHI): मंईयां योजना की चौथी किस्त सभी लाभुको को नवंबर में मिल चुकी हैं. ऐसे में अब झारखंड की महिलाओं को पांचवी किस्त का इंतजार है. दरअसल हेमंत सोरेन ने अचार संहिता लागू होने से पहले अपने आख़िरी कैबिनेट में मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाते हुए कहा था कि दिसंबर से सभी महिलाओ को पाँचवीं किस्त 2,500 रुपया दी जाएगी. वहीं जनता ने इस योजना पर भरोसा जताते हुए दुबारा हेमंत सोरेन को राज्य का मुखिया चुन लिया हैं. 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे.
सभी की कन्फ्यूजन पर लगी मुहर
इन सबके बीच सभी महिलाओं को दिसंबर में पाँचवी किस्त का इंतजार है. महिलाएं काफी कन्फ्यूज़ है कि दिसंबर माह में 1 हज़ार रुपया खाते में आएंगे या फिर 2,500 रूपए दिए जाएंगे. ऐसे में अब सभी की कन्फ्यूजन पर मुहर लगाते हुए सामाजिक सुरक्षा सचिव मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां योजना के तहत सभी लाभुकों को 2,500 सौ रुपये दिसंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से राशि बढ़ाने को लेकर काम शुरू हो गया है. 1 से 15 दिसंबर के बीच सभी के खाते में रूपये भेजे जाएगे.
योजना से जुड़ने के लिए बढाए जा रहे आवेदन
वही इस दौरान मंईयां सम्मान योजना से जोड़ने के लिए कई आवेदन बढ़ाएं गए हैं. हालाँकि सभी के आवेदनों को बीडीयो और सीओ की ओर से स्वीकृति करने की प्रक्रिया शुरू हैँ. ऐसें में अगर आप भी मंईयां योजना से जुड़ना चाह रहे है तो अपनी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र जा कर मंईयां योजना की फार्म भर ले. लेकिन ध्यान रहे कि आपके पास राशन कार्ड,आधार कार्ड, वोटर कार्ड और साथ ही आपकी उम्र 18 से 50 के बीच होनी चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
4+