शाम को घूमने जाने की बात कह घर से निकले युवक का एक दिन बाद कुएं में मिला शव, मची अफरातफरी

लातेहार( LATEHAR ) : लातेहार के पिंडारकोम में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान पिंडारकोम गांव निवासी चंद्रदेव यादव (20) के रूप में हुई है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि चंद्रदेव यादव रविवार शाम को अपने घर से घूमने जाने की बात कह निकला था. मगर नहीं लौटा. सोमवार की सुबह करीब 11 बजे कुएं पर पहुंचे कुछ लोगों ने एक शव देखा. लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थान पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गई. परिजनों ने युवक के हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की कुछ पता चल पाएगा.
4+