पलामू (PALAMU) : शादी में शामिल होने गए भाजपा नेता का शव कुएं से बरामद होने के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. रविवार को सभी ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
आपको बताते चलें कि पलामू जिले के मनातू कस्बा निवासी भाजपा नेता करेस राम का शव कुंए से शनिवार की शाम करीब छह बजे बरामद हुआ. मृतक के भाई सुरेश राम ने बताया कि करेस राम अपने घर से करीब दो किलोमीटर दूर पसिया गांव में श्रवण राम के पुत्री के शादी में बेटा दामाद एवं गांव वाले के साथ गये थे. शनिवार की सुबह में वे नहीं लौटे तब उन्हें ढूंढने का हरसंभव प्रयास किया गया परंतु कोई जानकारी नहीं मिली.
सुरेश राम ने बताया कि वह दोबारा करीब 11 बजे श्रवण राम के घर के पास पहुंचे और आसपास जानकारी लेने का प्रयास किया तब श्रवण राम के घर के पीछे कुएं में शव पड़ा पाया गया. उन्होंने बताया कि करेस का किसी के साथ कभी कोई विवाद नहीं हुआ है. मृतक का चेहरा देखने से लग रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है. सूचना देने पर पांकी के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता सहित अन्य लोग वहां पहुंचे. भाजपा जिलाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी ने बताया कि करेस राम की हत्या की गई है, उसकी गहन जांच कराने की जरूरत है. घटना के बाद रविवार की सुबह से थाने के बाहर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है. सभी मौत के पीछे के कारण को जानने का प्रयास कर रहे हैं.
4+