गिरिडीह(GIRIDIH): सात दिन पहले मायके से विदा हो कर ससुराल पहुंची नवविवाहित की अर्थी उसके ही ससुराल में सज कर निकली हैं. दरअसल गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 7 दिन पहले अंजली की शादी हुई, फिर उसके ही ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. वहीं इस मामले को लेकर मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुरालों ने इसे दुर्घटना बताया है. हालांकि इस घटना के बाद से सभी के जुबान पर यह सवाल है कि आखिरकार अंजली की मौत कैसे और क्यों हुई है? इस पूरे घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जहां पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल में लग गई है. मामले के बारे में बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय अंजली बिहार के गया जिले के रहने वाली थी. उसकी शादी सात दिन पहले ही गांडेय थाना क्षेत्र के गौरव सिंह के साथ हुई थी.
शादी के सात दिन बाद नवविवाहित की मौत
दरअसल अंजली की मौत की खबर उसके मायके वाले को दी गई, जहां परिजनों द्वारा बेटी के शव को देखते ही चीख पुकार मच गई. इस पूरी घटना को लेकर मृतका के चाचा का कहना है कि ससुराल वालों की ओर से बेटी की हत्या की गई है.
मायके पक्ष जता रहे हत्या की आशंका
उन्होंने कहा कि घटना के पहले रात को भतीजी के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की थी और दूसरे दिन उसकी हत्या कर दी गई. उनका कहना है कि अंजली के शव पर कई गहरे जख्म के निशान देखे गए है. साथ ही हाथ में प्लास्टर चढ़ाया गया था.
यह हत्या नही हादसा है
इस मामले पर अंजली के ससुराल वालों ने कहा कि यह एक हादसा है. मृतिका के ससुर का कहना हैं घटना के दिन वह अपनी पत्नी के साथ मुंडन में शामिल होने बाहर गए थे. कार्यक्रम में देर होने के कारण वह अपने ससुराल में ही रुक गए. उन्होंने बताया कि घटना रात को बेटा और बहू अकेले घर पर थे. इस बीच बेटे का कॉल आया और उसने बताया कि बहु छत से नीचे गिर गई है, यह सुन सभी भागे-भागे घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
छत से गिरने के कारण हुई मौत
मृतका के ससुर ने बताया कि घटना के दिन बहु फोन पर अपने मायके वालों से बात कर रही थी, इस बीच बात करते-करते छत पर चली गई. फिर अचानक से छत से कुछ गिरने की अवाज आई. बाहर जा कर देखा गया तो वह छत से नीचे गिर गई थी.
मायके वालों के आने के बाद किया गया पोस्टमार्टम
मृतिका के ससुर ने बताया कि इस घटना के बाद इसकी सूचना उसके मायके वाले को दी गई और दिनभर शव को उनके इंतजार में घर पर ही रखा गया था. उन्होंने बताया कि जब बहू के मायके वाले घर पहुंचे तो पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि अंजली की मौत हत्या है या दुर्घटना इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे ही छानबीन कर कुछ भी सामने आता है उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
4+