धान अधिप्राप्ति के लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, किसानों को होगा जल्द भुगतान


गुमला (GUMLA) : गुमला जिला में धान अधिप्राप्ति को लेकर डीसी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न होने के बाद अब जिला आपूर्ति विभाग के माध्यम से धान अधिप्राप्ति को लेकर पूरी तरह से अपनी ओर से तैयारी कर ली गई है. इस बार जिला प्रशासन की ओर से सभी के केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति के लिए बेहतर व्यवस्था करने का दावा किया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत की मानें तो डीसी प्रेरणा दीक्षित ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी किसान को दलालों के माध्यम से धान की बिक्री न करना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए.
साथ ही साथ अगर कोई व्यक्ति ग्रामीणों को गुमराह करके धान की खरीदारी करता है तो उनके खिलाफ शक्ति से कार्रवाई करने का भी योजना बनाया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि इस बार जिले में 29 लैंप्स, केंद्रों के माध्यम से कुल तीन लाख क्विंटल धान की खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है साथ ही साथ इस बार सरकार की ओर से एक बार किसानों के हित में काफी बेहतर फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने भरोसा दिया है कि इस बार किसानों को धान की बिक्री का पूरा पैसा एक बार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
4+