घोर कलयुग ! अब भगवान के घर भी नहीं बचे सुरक्षित, घर-दुकानें छोड़ अब मंदिरों में ही चोरी करने लगे चोर


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): इसे घोर कलयुग ही कहेंगे जब चोर, घरों दुकानों को छोड़कर मंदिर में ही चोरी करने पर आतुर हो चुके है. सुनने में अजीब जरूर है पर यह सच है. दरअसल जमशेदपुर में अब चोर भगवान के घर को भी अपना निशाना बना रहें हैं, जहां मानगो थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर हनुमान मंदिर को चोरो ने अपना निशाना बनाया है. यहाँ मंदिर के अलमीरा में रखे लगभग 6 हजार रुपए लेकर चोर रफूचक्कर हो गए हैं. ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक पंडित रात के 10 बजे मंदिर का पट बंद कर अपने घर चले गए थे. वहीं सुबह ज़ब वे मंदिर खोलने आए तो देखा कि मंदिर और अलमीरे का ताला टुटा हुआ है, जिसके बाद पंडित ने पहले थाना को सूचना दी और उसके बाद पूर्व बीजेपी नेता विकास सिंह को इसकी सूचना दी गईं. सभी लोगों ने वहाँ पहुंच कर, लिखित शिकायत मानगो थाना में कराई है और फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गईं है.
ऐसे में शहर में लगातार चरी की घटना होती आ रही है और पुलिस चोरो को पकड़ कर जेल भेज देती है, उसके बावजूद भी कई बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है साथ ही शहर में चोरों का मनोबल और बढ़त जा रहा है. ऐसे में पहले चोर घरों मे अपने हाथ साफ किया करते थे, मगर अब उन्होंने मंदिर को भी अपना निशाना बना दिया है. ऐसे में देखना यह है कि पुलिस कब तक इस मामले का खुलासा करती है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+